'केबीसी 11' को इस सीजन का तीसरा करोड़पति मिल गया है. मंगलवार को टेलीकास्ट हुए शो में बिहार के गौतम झा ने खेलना शुरू किया था. आज दिखाए जाने वाले एपिसोड में गौतम झा से जैकपोट के लिए 7 करोड़ का सवाल पूछा जाता है. बता दें, गौतम आद्रा (वेस्ट बंगाल) में भारतीय रेलवे में सीनियर सेक्शन इंजीनियर के रूप में कार्यरत है. इंडिया टुडे से बातचीत में गौतम ने बताया, 'केबीसी में आने के पीछे सबसे बड़ा योगदान तो मेरी वाइफ का है. गौतम ने यह भी बताया कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि वह इतने लकी है लेकिन उनकी पत्नी ने कहा कि कोशिश करने में कोई बुराई नहीं है.
With his immense general knowledge and the love and support of his wife, Gautam Kumar becomes the third Crorepati of the season. Watch if he will also succeed in answering the 7 Crore question on #KBC11, this Tuesday-Wednesday at 9 PM @SrBachchan pic.twitter.com/fFrumilI5M
— Sony TV (@SonyTV) October 14, 2019 uote class="twitter-tweet" data-lang="en">
गौतम से जब पूछा गया कि 1 करोड़ के सवाल का जवाब देते हुए उनके दिमाग में क्या चल रहा था तो उन्होंने कहा, '90% मुझे जवाब पता था. मैंने यह अमित जी के साथ शेयर किया, और उन्होंने मुझे सलाह दी कि अपने दिल की सुन्नी चाहिए. इसके बाद मैंने जवाब लॉक करने के लिए कहा. गौतम से पहले बिहार के सनोज राज और महाराष्ट्र की बबिता तड़े 1 करोड़ की इनामी राशि जीत चुकीं हैं.
गौतम झा से पूछे गए सवाल :
सवाल: यदि आप विदेश यात्रा कर रहे हैं तो आपको अपने पास इनमें से कौन सा दस्तावेज रखने की आवश्यकता होगी?
जवाब: पासपोर्टसवाल: भारत की सांस्कृतिक विविधता को दर्शाने वाले इस कथन 'कोस-कोस पर पानी बदले चार कोस पर वाणी' में 'कोस' क्या है?
जवाब: दूरी की इकाईसवाल: स्वरा भास्कर की मुख्य भूमिका वाली इस फिल्म के शीर्षक से कौन सा शब्द गायब है- 'अनारकली ऑफ...'?
जवाब: आरासवाल: इनमें से कौन सा त्योहार सूर्य षष्ठी के रूप में भी जाना जाता है?
जवाब: छठसवाल: इस गाने को सुनकर फिल्म को पहचानिए।
जवाब: बादशाहसवाल: सिंडिकेट बैंक के लोगो में इनमें से किस जानवर का चित्र अंकित होता है?
जवाब: कुत्तासवाल: जयशंकर प्रसाद, सूर्यकांत त्रिपाठी निराला, सुमित्रानंदन पंत और महादेवी वर्मा हिंदी साहित्य के किस युग के चार मुख्य स्तंभ माने जाते हैं?
जवाब: छायावाद