By  
on  

इस सीन की वजह से 'तारक मेहता का उल्‍टा चश्‍मा' हो सकता है बैन!

सब टीवी का मशहूर शेा 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' पर मुसीबत के बादल मंडरा रहे हैं. यह गुदगुदाने वाला सीरियल विवादों में फंस गया है. खबर है कि इस शो के बैन कराने की मांग की जा रही है.

रिपोर्ट्स की मानें तो शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) ने 'तारक मेहता...' पर 'ईशनिंदक' सीन दिखाने का आरोप लगाते हुए इस शो पर बैन लगाने की मांग की. टीआरपी की दौड़ में हमेशा टॉप फाइव में रहता है. एसजीपीसी प्रमुख कृपाल सिंह बादुंगर ने कहा कि शो ने सिखों के दसवें गुरु गोविंद सिंह के जीवित स्वरूप का देखाकर समुदाय को ठेस पहुंचाई है और ऐसा करना 'सिख सिद्धांतों के खिलाफ' है.

https://www.instagram.com/p/BY-TRntFLo5/?taken-by=tmkoc.fanclub

इस सारे विवाद के बाद बॉलीवुडलाइफ को दिए एक इंटरव्यू में बबीता का रोल निभाने वाली मुनमुन दत्ता ने कहा कि गुरुचरण इस धारावाहिक में सोडी की भूमिका में नजर आ रहे हैं. उन्होंने कहा, गुरुचरण जो खुद सिख समुदाय से तालुक्क रखते है वह खुद कुछ ऐसा नहीं कहते है कि जिससे सिख समुदाय की भावनाएं आहत हो. मुझे अच्छे से याद है कि उस सीक्वेंस की शूटिंग वाले दिन उन्होंने कहा था कि कोई भी गुरु गोविंद सिंह जी का रोल अदा करने की किसी को भी अनुमति नहीं है.

https://www.instagram.com/p/BY0FL72DiG8/

https://www.instagram.com/p/BZD-f9kjrQD/

इसके बाद उन्होंने खालसा के रोल को अदा किया और टीवी पर भी हमने यही दिखाया है. जो लोग भी इस पर अपनी आपत्ति जता रहे है उन्होंने उस एपिसोड को सही से देखा नहीं है. मैं चाहती हूं कि वह उस एपिसोड को देखें जहां सोडी यह कह रहा है कि वह उनका खालसा है'.

Recommended

PeepingMoon Exclusive