राजीव खंडेलवाल ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म 'आमिर' से की थी लेकिन अभिनेता के तौर पर पहचान और दर्शको का प्यार उन्हें एकता कपूर द्वारा निर्मित सीरियल 'कहीं तो होगा' से मिला. इस सीरियल में राजीव और आमना शरीफ की जोड़ी को दर्शको ने खूब पसंद किया. मीडिया में तो दोनों के शादी करने तक की खबर आई थीं लेकिन बहुत जल्द दोनों की लव केमिस्ट्री बस हिस्ट्री बन कर रह गई. इनके प्यार की शुरुआत तो हुई लेकिन ये रिश्ता ज्यादा चल नहीं पाया और टूट गया. यूं तो राजीव और आमना के ब्रेअकप की वजह अभिनेता आफताब शिवदसानी को बताया जाता है.
आफताब के साथ आमना की दो फिल्म 'आओ विश करें' और 'आलू चाट' आ चुकी है. फिल्म की शूटिंग के दौरान दोनों में काफी नजदीकियां बढ़ने लगी थीं और इसी वजह से राजीव और आमना का ब्रेअकप हो गया.
राजीव खंडेलवाल ने 1998 में फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा. 2011 में आई फिल्म 'शैतान' में वो इंस्पेक्टर अरविंद माथुर के रूप में नजर आये थें. फिल्म में अच्छे अभिनय के लिए उन्हें खूब सराहा गया था.
राजीव की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड मंजिरी कामतीकार से शादी की. राजीव और मंजिरी की एक बेटी भी है जिसका नाम स्वाति है. राजीव और मंजिरी को स्वाति ने मुस्कान नाम के इंस्टिट्यूट से अडॉप्ट किया.
इसके बाद आमना ने भी 2013 में प्रोड्यूसर और डिस्ट्रीब्यूटर अमित कपूर से शादी कर ली.
इन दिनों राजीव इल्म और टीवी की दुनिया से दूर है लेकिन बहुत जल्द वो एकता कपूर की वेब सीरीज में दिखाई देने वाले है. इस सीरीज मेंअभिनेत्री सुरवीन चावला उनके साथ नजर आएंगी.