10 महीनों की लंबी यात्रा के बाद सिंगिंग रियलिटी शो 'सारेगामापा लिटिल चैम्प्स 2017' का 29 अक्टूबर को ग्रैंड फिनाले था. जयपुर शहर में शो का ग्रैंड फिनाले आयोजित किया गया जिसे उदित नारायण के बेटे आदित्य नारायण होस्ट कर रहे थे.
'सारेगामापा लिटिल चैम्प्स' के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ कि शो को एक नहीं बल्कि 2 विनर मिले हैं. वेस्ट बंगाल से आए श्रेयन भट्टाचार्य और महराष्ट्र की अंजलि गायकवाड़ शो की विनर घोषित किए गए. जीत की ट्रॉफी शो के जज नेहा कक्कर, हिमेश रेशमिया, जावेद अली द्वारा विजेता को दी गई.
12 साल के श्रेयन भट्टाचार्य की बात करें तो उनकी सुरीली आवाज और नम्र स्वभाव ने जजों को उनका दीवाना बना दिया. ग्रैंड फिनाले में श्रेयन ने शाहरुख खान के सुपरहिट गाने 'हवाएं', 'जालिम' और 'सूरज डूबा है' गाने पर परफॉरमेंस दी. वहीं दूसरी विजेता अंजली गायकवाड़ की बात करें तो 11 साल की महाराष्ट्रियन मुलगी अंजली शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री थीं लेकिन अपनी बेहतरीन आवाज से सबका दिल जीत लिया. फिनाले में अंजली ने 'दीवानी-मस्तानी', 'झल्ला- अल्लाह' और 'मैं कोल्हापुर से आई हूं' गाने पर परफॉरमेंस दी.
श्रेयन और अंजलि के अलावा ध्रुन टिक्कू, षण्मुखप्रिया, सोनाक्षी कर, वैष्णव गिरीश शो में फाइनलिस्ट थे तो वहीं सेलिब्रिटी मेहमान में कॉमेडियन भारती सिंह, कपिल शर्मा, प्राग त्यागी और रवि दुबे शामिल हुए.