By  
on  

'गोकुलधाम' सोसायटी में मिला नोटों से भरा बैग, भिड़े मास्टर हुए गिरफ्तार

8 नवंबर 2016 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 500-1000 के नोट बंद कर दिए. मोदी सरकार दवारा उठाए गए इस कदम को लेकर हर कोई अपनी प्रतिक्रिया दे रहा है.

एक साल बाद सीरियल 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के गोकुल धाम सोसायटी में 500-100 के नोटों से भरा बैग मिला है, जिसके बाद सोसायटी में हंगामा मच गया और हर कोई हैरान है कि आखिर ये बैग आया कहां से है. पुलिस के घेरे में सबसे पहले गोकुलधाम सोसायटी के सेक्रेटरी आत्माराम तुकाराम भिड़ें आए और पुलिस के हत्थे चढ़ गए.

कैसे मिला नोटों से भरा बैग
गोकुलधाम सोसायटी के नालों में अचानक से पानी आना बंद हो गया. पानी न आने की वजह जानने के लिए सोसायटी के लोग लोग छत पर पानी की टंकी चैक करते हैं. वजह ना पता चल जाने पर जेठालाल के बापूजी टंकी के अंदर छलांग लगाते हैं. टंकी के अंदर उन्हें एक बैग मिलता है. बैग को खोलने पर पता चलता है कि उसमें पुराने हजार और पांच सौ के नोट भरे हुए हैं. इंस्पेक्टर चालु पांडे भिड़े को पकड़कर ले जाते है. भिड़े की पत्नी माधवी और बेटी सोनू परेशान हो जाते हैं.

आपको बता दें कि यह ड्रामा 13 नवंबर कोआने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा और दर्शकों के लिए हंसी-ठहाकों का पूरा माहौल है.

Recommended

PeepingMoon Exclusive