आजकल अपनी फिल्म स्ट्रॉबेरी पॉइंट के प्रमोशन में व्यस्त करण का ट्विटर हैंडल हैक हो गया. ये उनकी किस्मत ही थी कि कुछ गलत होने से पहले ही उन्हें इसका पता लग गया.
अकाउंट 22 नवंबर को दिन में हैक हुआ, जब करण आई. एफ. एफ. आई में अपनी आने वाली फिल्म के स्क्रीनिंग के व्यस्त थे. यही वजह रही कि उन्हें इस हैकिंग का पता नही चला. उन्हें इस हैकिंग का पता तब चला जब उनके किसी दोस्त ने उन्हें फोन करके इस बारे में जानकारी दी. बताया गया कि करण के एकाउंट से उनकी दोस्त को आपत्तिजनक मैसेज भेजे जा रहे थे.
इस बात की जानकारी तुंरत आई.टी. टीम को दी गई, जिन्होंने बिना वक्त गंवाए अकाउंट रिकवर कर लिया. इस बीच करण से ट्वीट करके सब कुछ ठीक होने की सूचना दी. उन्होंने लिखा, 'हे भगवान! कोई मेरा ट्विटर अकाउंट क्यों हैक करने चाहेगा????! सभी दोस्तों और शुभचिंतकों से कहना चाहता हूं कि अब सब ठीक है! सबको धन्यवाद!'
मीडिया के साथ बातचीत में करण ओबेरॉय के पब्लिसिस्ट विपुल जैन ने कन्फर्म किया कि ट्विटर एकाउंट @IamKaranOberoi हैक जरूर हुआ था, लेकिन प्रोफेशनल टीम के तुरंत लिए एक्शन से ट्वीटर अकाउंट का कंट्रोल वापस ले लिया गया. ‘हालांकि कुछ अभद्र मैसेज और कंटेंट कुछ साथियों को भेजे गए थे, लेकिन इससे पहले की कोई बड़ा नुकसान हो, स्थिति को नियंत्रण में ले लिया गया.'
ये पूछे जाने पर की क्या करण हैकर्स के खिलाफ कोई कानूनी कार्यवाही करने जा रहे हैं, विपुल का कहना था, 'उनका लीगल एक्शन लेने का कोई इरादा नही है क्योंकि इससे कोई बड़ा नुकसान नही हुआ है'.