By  
on  

अजय देवगन के टीवी शो में ये बच्‍चा बनेगा बाबा रामदेव

अजय देवगन अब जल्द टीवी सीरीज 'स्वामी रामदेव: एक संघर्ष' को प्रोड्यूस करेंगे. शो में बाबा रामदेव की भूमिका में नेशनल अवॉर्ड विनर नमन जैन नजर आएंगे.

अजय देवगन ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी. यह शो डिस्कवरी जीत पर टेलिकास्ट किया जाएगा.

https://twitter.com/ajaydevgn/status/942616313632931840

एक बयान में अजय ने कहा- इस बायोपिक से बहुत सारी अपेक्षा हैं और हम यह सुनिश्‍चित करना चाहते हैं कि जो कोई भी रोल में ठीक लगेगा उसे ही रामकिशन का किरदार निभाने का मौका मिलेगा. दर्शकों को इसके जरिए पहली बार स्वामी रामदेव के शुरुआती दिनों के बारे में पता चलेगा. नमन जैन अपनी उम्र के हिसाब से काफी ज्यादा प्रतिभावान हैं और उन्हें बेहतरीन प्रदर्शन के लिए जाना जाता है.

स्वामी रामदेव: एक संघर्ष बाबा रामदेव की जिंदगी पर लिखी बायोपिक है जो उनकी गुमनामी से लेकर जाने-पहचाने योग गुरु, बिजनेस मुगल और राष्ट्रीय आइकन बनने तक की आकर्षक और प्रेरणादायक यात्रा के बारे में बताएगा.

शो की शूटिंग जयपुर में चल रही हैं. शो को कुशाल झवेरी डायरेक्ट कर रहे हैं और अजय देवगन-अभिनव शुक्ला मिल के प्रोड्यूस कर रहे हैं. अजय ने इसके पहले 'शिवाय', 'बोल बच्चन', 'राजू चाचा' जैसी फिल्में प्रोड्यूस किया है.

आपको बता दें कि रामदेव का जन्म 25 दिसंबर 1965 को हरियाणा के छोटे से गांव में हुआ था. रामदेव का असली नाम स्वामी शंकर देव था. लेकिन संन्यास लेने के बाद उन्होंने अपना नाम बदलकर रामदेव रख लिया.

Recommended

PeepingMoon Exclusive