हाल ही में मिली खबर के अनुसार आज फिल्म इंडस्ट्री के एक एक्टर की मौत की खबर आ रही है. मराठी धारावाहिक 'कुंकु' से अपनी पहचान बनाने वाले एक्टर प्रफुल्ल भालेराव की एक हादसे में जान जाने की खबर मिली है. रिपोर्ट्स की मानें तो उनका शव मुंबई के मलाड रेलवे स्टेशन पर सोमवार सुबह चार बजे मिला, खबर मिलते ही शव को जीआरपी टीम ने अपने कब्जे में ले लिया और आगे की कार्यवाही शुरु कर दी.
भालेराव मराठी टीवी धारावाहिकों में बतौर चाइल्ड एक्टर फेमस हुए थे. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत मराठी फिल्म इंडस्ट्री में बतौर चाइल्ड एक्टर की थी. उनकी मौत से टीवी इंडस्ट्री को काफी सदमा लगा है. उनके पहले सीरियल 'कुंकु' से उन्हें काफी लोगों के बीच काफी पहचान मिली. इस शो में 'वांग्या' के किरदार में वे दिखाई दिए थे.
प्रफुल्ल 22 साल के थे और वह सोमवार को मुंबई के गोरेगांव से मलाड जाने के लिए ट्रेन से सफर कर रहे थे. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यह हादसा गोरेगांव और मलाड के बीच में हुआ. उनकी मौत की खबर मिलते ही उनके फैंस को बड़ा झटका लगा है. प्रफुल्ल महाराष्ट्र TV पर आने वाले शो से मशहूर हुए और उसके बाद उन्होंने मराठी फिल्म 12 ईयर में भी रोल किया इसके अलावा वह 'नकुशी', 'ज्योतिबा फुले' जैसे धारावाहिकों में भी काम कर चुके थे.