
फेमस टीवी सीरियल 'सरस्वतीचंद्र' का प्रीमियर अमेरिका और मैक्सिको में होने जा रहा है.जी हां,इंडिया में जबरदस्त पॉपुलैरिटी बटोरने के बाद यह शो अब विदेश में भी दर्शकों को लुभाने के लिए तैयार है.शो के लीड आर्टिस्ट गौतम रोड़े इस बात से बेहद उत्साहित हैं.उन्होंने खुद यह गुड न्यूज़ ट्विटर अकाउंट पर शेयर की है.गौतम ने लिखा,Saraswatichandra premieres in Mexico and USA!
https://twitter.com/gautam_rode/status/971350154476269569
आपको बता दें कि टेलीविज़न पर यह सबसे लंबे चलने वाले शोज में शुमार है.स्टार प्लस के इस पॉपुलर शो ने हाल ही में अपने पांच साल पूरे किए हैं. सरस्वतीचंद्र की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इसे मलयालम भाषा में 'स्वयंवरम' नाम से टेलीकास्ट किया गया था, जहां इसे ज़बरदस्त रिस्पान्स मिला.
उन्होंने टीवी एक्ट्रेस पंखुरी अवस्थी को अपना हमसफ़र बनाया है जो कि उनसे तकरीबन चौदह साल छोटी हैं.वहीं,जेनिफर विंगेट की बात करें तो इन दिनों वह अपने अपकमिंग शो बेपनाह के वजह से सुर्ख़ियों में हैं.टीवी शो ‘बेहद’ में माया के किरदार से वाहवाही बटोरने के बाद जेनिफ़र विंगेट अब बेपनाह में नजर आएंगी.बेहद में इश्क में जुनूनी लड़की का किरदार निभाने के बाद वह इस शो में जोया का रोल प्ले करेंगी.वहीं,इस शो से हर्षद चोपड़ा भी टेलीविजन पर कमबैक करेंगे.