टीवी के पॉपुलर क्राइम शो में से एक सावधान इंडिया बंद होने जा रहा है. 'सावधान इंडिया' को रातों-रात बंद करने का निर्देश जारी कर दिया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एंटरटेनमेंट चैनल 'स्टार भारत' ने शो के मेकर्स को अपना फैसला सुनाते हुए आदेश दिया है कि वे इसकी शूटिंग रोक दें. अगर ऐसा हुआ तो इस शो से जुड़े सभी लोग एक दम से बेरोजगार हो जाएंगे बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह इस शो को होस्ट करते हैं.
इस खबर की पुष्टि करते हुए सुशांत सिंह ने बताया, 'पिछले हफ्ते मुझे इसके बारे में सूचित किया गया था जब मैं एक प्रोडक्शन हाउस के साथ शूटिंग कर रहा था. यह हम सभी के लिए चौंकाने वाला था, लेकिन मुझे इसके बारे में जानकारी नहीं है हमारे कंटेट के बारे में शिकायतें आईं हैं.'
आगे अभिनेता सह मेजबान ने आगे कहा, 'मुझे बताया गया है कि चैनल शो को संशोधित करने और 3-4 महीने के अंतराल के बाद वापस आने की योजना बना रहा है. वे एक ब्रेक ले रहे हैं ताकि शो को सुधार किया जा सके और अलग-अलग तरीके से प्रस्तुत किया जा सके. मुझे अभी तक ये ही पता है.
आपको बता दें कि स्टार समूह ने पिछले साल ही लाइफ-ओके को स्टार भारत के तौर पर रीलॉन्च किया. स्टार भारत में टीवी शोज को लेकर एक नई पॉलिसी का चुनाव किया गया. 'सावधान इंडिया' की प्रेजेंटेशन को लेकर लगातार शिकायतें मिल रही थीं. शो में जुर्म की सच्ची घटनाओं को दिखाने के तरीके पर सवाल उठाए जा रहे थे. यही वजह है कि चैनल को फौरन शो बंद करने का फैसला लेना पड़ा है.
नई पॉलिसी के मुताबिक स्टार भारत ऐसे शोज दिखाएगा जो देश के शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों के दर्शकों को पसंद आए. रिपोर्ट के मुताबिक शो में क्राइम स्टोरीज को दिखाने के तरीके और इसके निष्पादन को लेकर चैनल को लगातार आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा था. इसी के चलते अब चैनल ने शो को बंद करने का फैसला ले लिया है.
चार सालों से टीवी दर्शकों का पसंदीदा शो बने रहने के बावजूद इस शो को बंद करने का फैसला चौंकाने वाला है. सुशांत सिंह के अलावा शो को मोहनीश बहल, पूजा गौर, सौरभ राज जैन, शिवानी तोमर, हितेन तेजवानी, दिव्या दत्ता और सिद्धार्थ शुक्ला जैसे एक्टर्स ने भी होस्ट किया था.