By  
on  

'द वॉयस इंड‍िया किड्स' की विनर बनीं मानसी, जीते 25 लाख रुपये

सिंगिंग रियलिटी शो 'द वॉयस इंडिया किड्स' सीजन 2 मानसी सहारिया के नाम रहा. रविवार रात हुए ग्रैंड फिनाले में 11 साल की मानसी ने सीजन की ट्रॉफी के साथ 25 लाख रुपये अपने नाम किए. मानसी सिंगर और मेंटॉर पलक मुच्छल की टीम से थीं.

असम की रहने वाली मानसी की ग्रैंड फिनाले में टक्कर श्रुति गोस्वामी, सकीना मुखिया, गुंतास कौर, निलांजना रॉय और मोहम्मद फाजिल से हुई. इन सभी को पछाड़ मानसी ने सीजन की ट्रॉफी अपने नाम की है. श्रुति इस शो की सेकंड रनर अप बनीं, वहीं नीलांजना फर्स्ट रनरअप रहीं. वहीं रन अप रहे प्रतिभागियों को 10-10 लाख रुपये मिले. बाकी सभी 6 फाइनलिस्ट को कैडबरी की ओर से गिफ्ट हैंपर मिले.

जीत की खुशी जाहिर करते हुए मानसी कहती हैं, 'सबसे पहले मैं अपने गांव के लोगों को धन्यवाद देना चाहूंगा जो हमेशा मेरी प्रतिभा में विश्वास करते थे और मेरे सपनों का समर्थन करते रहे. कोच पलक ने मेरी प्रतिभा को उभरा है, जिसके लिए मैं उनका धन्यवाद करती हूं. न सिर्फ उन्होंने मेरी ट्रेनिंग के लिए समय और एनर्जी दी. साथ ही इस पूरी जर्नी में मुझे प्रेरित भी किया. वॉयस ऑफ इंडिया किड्स ने मुझे विश्वास दिलाया कि प्रतिभा को उसका मंच मिल ही जाता है. मैंने इस मंच से दोस्ती, प्यार, सम्मान और एक शिक्षक हासिल किया.'

https://twitter.com/VoiceIndiaKids/status/972894385489698816

मानषी ने 3 साल की उम्र से गाना शुरू कर दिया था. वह अपनी मां को गाना गाते सुनती थीं. इतने छोटे कस्बे में ट्रेनर मिलना मुश्किल था, इसलिए उन्होंने हिंदी गाने सुनकर ही अपने गायन में सुधार करना शुरू कर दिया. उनके गांव के लोगों ने पैसे जुटाकर दिए ताकि वह मुंबई तक आ सकें और वॉयस इंडिया किड्स में हिस्सा ले सकें.

https://twitter.com/palakmuchhal3/status/972891080831225856

असम के छोटे से जिले में रहने वाली मानसी एक ऐसे गांव से ताल्लुक रखती हैं, जिसकी कुल आबादी 300 है. तीन साल की उम्र से उन्हें सिंगिंग का शौक था. लेकिन छोटी जगह में रहने की वजह से वह पर्याप्त ट्रेनिंग नहीं ले पाईं. ऑनलाइन वीडियो देख उन्होंने गायकी सीखी और कड़ी मेहनत के बदौलत सीजन की ट्रॉफी अपने नाम की.

Recommended

PeepingMoon Exclusive