By  
on  

पांचवे दिन रानी मुखर्जी की हिचकी ने किया कमाल, किया करोड़ों का कारोबार

नगर निगम के स्कूल में बच्चों को सही राह पर लाने वाली नैना माथुर यानी की रानी मुखर्जी की फिल्म हिचकी दुसरे दिन भी कमाई के मामले में बढ़त बनाई रखी है. सिल्वर स्क्रीन पर हिचकी के अच्छे परफॉर्म को देखते हुए रानी के कमबैक की सफलता के आसार बढ़ा दिए हैं.

खबर मिली है कि रानी मुखर्जी की हिचकी  ने रिलीज के पांचवे दिन 20.10 करोड़ रुपए की कमाई कर डाली है. बता दें कि इस फिल्म का बजट भी 20 करोड रुपए ही था. तरण आदर्श ने अपने एक ट्वीट के जरिए बताया कि रिलीज के पांचवे दिन यानी कि मंगलवार को फिल्म के खाते में 2.35 करोड रुपए आए.

https://twitter.com/taran_adarsh/status/978894151398903809

इसने पहले दिन 3.30 करोड़, दूसरे दिन 5.35 करोड़, तीसरे दिन 6.70 करोड़ और चौथे दिन 2.40 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था. यह अच्छी खबर है कि महिला प्रधान फिल्मों के पहले दिन के कलेक्शन पर हिचकी का कलेक्शन भारी पड़ा. विद्या बालन की तुम्हारी सुलु ने पहले दिन 2 करोड़ 87 लाख रूपय का कलेक्शन किया था, वहीं श्रीदेवी की मॉम ने पहले दिन  दो करोड़ 90 लाख, कंगना रनौत की सिमरन ने दो करोड़ 77 लाख रूपए का बिजनेस किया था. सिर्फ विद्या बालन की बेगम जान ही ऐसी फिल्म है जिस ने पहले दिन तीन करोड़ 94 लाख रूपये का कलेक्शन कर लोगों को चौंका दिया था.

बता दें रानी मुखर्जी पिछली बार साल 2014 में फिल्म मर्दानी को लेकर बड़े पर्दे पर दिखाई दी थी. इस फिल्म में उनका रोल बेहद स्ट्रांग था,जिसका निर्देशन सिद्धार्थ मल्होत्रा ने किया था. अब रानी मुखर्जी हिचकी में एक अलग किरदार के साथ पेश हुई हैं. यह किरदार एक महिला का है, जिससे टॉरेट सिंड्रोम नाम की बीमारी है. इसी बीमारी के चलते वह किसी इंटरव्यू में पास नहीं हो पाती, लेकिन आखिरकार उन्हें स्कूल में टीचर की जॉब मिल जाती है. रानी मुखर्जी का यह नया अंदाज लोगों को बेहद पसंद आ रहा है.

Recommended

PeepingMoon Exclusive