By  
on  

क्या सच में हैक हुआ कपिल शर्मा का ट्विटर अकाउंट,लिखी गई थीं कई आपत्तिजनक बातें?

कपिल शर्मा के ट्विटर अकाउंट से 6 अप्रैल की शाम को कुछ ऐसे ट्वीट हुए जिससे हंगामा मच गया.इन ट्वीट्स में काफी आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया गया.साथ ही सलमान खान को चिंकारा शिकार मामले में मिली सजा और मीडिया में छपने वाली फेक न्यूज पर जमकर गुस्सा दिखाया गया.ये सब कपिल ने लिखा या नहीं,इसकी पुष्टि नहीं की जा सकी कि उतने में ही ये ट्वीट उनके अकाउंट से डिलीट भी कर दिए गए.

kapil-screenshot

 

कुछ देर बाद कपिल ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा कि पिछली ट्वीट्स पर ध्यान न दें क्योंकि उनका अकाउंट किसी ने हैक कर लिया था.ये सब उन्होंने नहीं लिखा.अब माजरा क्या है ये तो हम नहीं जानते लेकिन उनके फैन्स इस बात से अब तक कंफ्यूज हैं कि क्या सच में उनका अकाउंट हैक हुआ था या फिर ये सब लिखने वाले कपिल ही थे.बहरहाल,कपिल इन दिनों अपने नए शो फैमिली टाइम विद कपिल शर्मा को मिल रही खराब रिपोर्ट्स और रिस्पॉन्स की वजह से सुर्ख़ियों में हैं.सोशल मीडिया पर इसे फैन्स ने फ्लॉप शो करार दिया है.

kapilhacked-not-hacked

वहीं,ये ख़बरें भी आ गईं कि सोनी चैनल जिसपर ये शो प्रसारित हो रहा है उसने इसे जल्द बंद करने का मन भी बना लिया है.शो को 15 एपिसोड की शूटिंग के बाद बंद कर दिया जाएगा और इसी वजह से कपिल से बैक टू बैक शूटिंग कराई जा रही है. कपिल कहीं न कहीं इन रिपोर्ट्स से बेहद खफा हैं.वैसे भी विवाद उनका पीछा छोड़ने का नाम नहीं ले रहे.कभी सुनील ग्रोवर से पंगा तो कभी स्टार्स को शूटिंग पर बुलाकर शूट कैंसिल करना उनके लिए आम बात हो गयी है.अब देखना ये है कि इस नए ट्विटर विवाद का क्या अंजाम होता है?

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive