By  
on  

पूर्व मैनेजर ने किया खुलासा-'डिप्रेशन में कपिल शर्मा को सुसाइड के ख्याल आते हैं'

कपिल शर्मा के ट्विटर अकाउंट से 6 अप्रैल की शाम को कुछ ऐसे ट्वीट हुए थे जिससे हंगामा मच गया.इन ट्वीट्स में काफी आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया गया था.साथ ही सलमान खान को चिंकारा शिकार मामले में मिली सजा और मीडिया में छपने वाली फेक न्यूज पर जमकर गुस्सा दिखाया गया था.बाद में ये ट्वीट डिलीट भी कर दिए गए.इसके बाद कपिल ने फिर एक ट्वीट में सफाई देते हुए कहा था कि उनका अकाउंट हैक हो गया है लेकिन फिर न जाने क्या हुआ कपिल ने लिखा,मेरी टीम ने ट्वीट्स डिलीट की थीं लेकिन मैंने जो भी लिखा था वो दिल से लिखा था.

बात यहीं ख़त्म नहीं हुई और कपिल ने एक वेबसाइट एडिटर और अपनी एक्स मैनेजर प्रीति और नीति के खिलाफ पुलिस केस भी दर्ज करा दिया.कपिल ने तीनों पर मेंटल हरेसमेंट के साथ 25 लाख रुपये वसूलने का दबाव बनाने का केस दर्ज कराया है.वहीं,वेब साइट पर उनके बारे में गलत ख़बरें छापकर उनकी छवि खराब करने की बात भी कही है.इस पूरे मामले पर अब कपिल की एक्स-मैनेजर प्रीति सिमोस सामने आई हैं.

एक वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा,मैं बस ये उम्मीद कर रही हूं कि कपिल ने ये ट्वीट न किए हों.जिस कपिल को मैं जानती हूं वह बहुत ही इंटेलीजेंट,ब्राइट,यंग और डायनामिक है.प्रीति ने आगे कपिल की मेंटल कंडीशन को लेकर भी चिंता जाहिर की और कहा,मैं उनकी गिरती मेंटल कंडीशन से परेशान हूं जो कि पिछले कुछ महीनों में जबरदस्त तरीके से गिरी है.मैं उनसे कई बार मिली हूं.वह मुझे मैसेज करते थे और फिर मिलने आते थे लेकिन इस दौरान मैंने महसूस किया कि वह बदल चुके हैं.अब वह पहले वाले कपिल नहीं हैं जो आज से सालभर पहले हुआ करते थे.

यह सिर्फ डिप्रेशन नहीं है.उन्हें सुसाइड का ख्याल भी आता है.उनका फेस बदल चुका है और आंखें भी.वह एक बात करते करते अचानक टॉपिक बदल लेते हैं.एक ही बात तकरीबन दस बार रिपीट करते हैं.मैं कहूंगी कि उन्हें रिहेब ले जाना चाहिए ताकि वह जी तो पाएं.मुझे डर है कि डिप्रेशन की इस हालत में कहीं वह कुछ गलत कदम न उठा लें और हम एक अच्छे इंसान को न खो दें.

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive