By  
on  

'ख‍िचड़ी' की टीम ने की पीएम मोदी से मुलाकात

13 सालों बाद एक बार फ‍िर टेलीविजन का सबसे लोकप्रिय सीरियल ख‍िचड़ी आ रहा है. आजकल इस सीरियल के प्रमोशन के लिए पूरी टीम जुटी हुई है.

अभिनेता-निर्माता जेडी मजीठीया को यह बात हमेशा से ही पता थी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनका कॉमिडी शो खिचड़ी पसंद है. बाद में जब इस शो पर फिल्म बनाई गई तो मजीठिया ने यह फिल्म प्रधानमंत्री को भी दिखाई थी. मजीठिया बताते हैं, 'उन्हें फिल्म पसंद आई थी और उन्होंने यह भी सजेस्ट किया था कि इसका पार्ट 2 भी बनाया जाए.' अब इस शो का सीजन 2 आ रहा है तो उन्होंने प्रधानमंत्री तक दोबारा पहुंचने की कोशिश की. मुलाकात के बाद वे काफी एक्साइटेड थे.

इस मुलाकात के बारे में मजीठिया ने बताया, 'उन्होंने हमसे पूछा, 'खिचड़ी केवी पाकी छे (इस बार खिचड़ी कैसी बनी है?)' हमने उनसे फिल्म के कुछ हिस्से देखने की गुजारिश की.' खिचड़ी एक गुजराती परिवार की कहानी है. इस जॉइंट फैमिली के समस्याओं के सुलझाने के अपने अलग तरीके हैं. इस शो में अनंग देसाई, राजीव मेहता और पंदना पाठक जैसे मंझे हुए कलाकार हैं.

हाल ही में टीवी शो ‘खिचड़ी’ के निर्माता वेनिस में शूटिंग नहीं कर पाने से निराश थे, लेकिन साथ ही कहानी में कोई फेरबदल नहीं करने को लेकर अडिग थे. ऐसे में उन्होंने देश में ही वेनिस की रचना कर दी. निर्माता जेडी मजेठिया ने कहा कि उन लोगों ने वेनिस जैसे खूबसूरत शहर को वसई में ही गढ़ डाला और वह उम्मीद करते हैं कि यह दृश्यों के साथ न्याय करेगा.

2000 के दशक की शुरुआत में प्रसारित हो चुका हास्य शो ‘खिचड़ी’ एक बार फिर मूल कलाकारों सुप्रिया पाठक, वंदना पाठक, अनंग देसाई और राजीव मेहता के साथ वापसी करने के लिए तैयार है। यह शो पारेख परिवार के बारे में है.

शो के निर्माता एक खास दृश्य की शूटिंग करना चाहते थे, जहां पारेख परिवार वेनिस की नहर में नाव की सवारी का लुत्फ लेता है.

मजेठिया ने एक बयान में कहा, ” समय की कमी और थकाऊ प्रक्रिया की वजह से वेनिस में शूटिंग नहीं हो पाने से हम बेहद निराश थे.”

इस शो की वापसी 14 अप्रैल से स्टार प्लस चैनल पर हो रही है.

Recommended

PeepingMoon Exclusive