कॉमेडियन कपिल शर्मा की मेंटल स्टेट इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है.कपिल इन दिनों डिप्रेशन से गुजर रहे हैं और इस वजह से उनके फैन्स काफी चिंतित हैं.कपिल की मेंटल कंडीशन इतनी खराब हो चुकी है कि वह ट्विटर पर कई लोगों के खिलाफ गालियां लिख रहे हैं,तरह-तरह के आरोप लगा रहे हैं.साथ ही अपने नए शो फैमिली टाइम विद कपिल की शूटिंग भी नहीं कर रहे हैं.पिछले दिनों ट्विटर पर भड़ास निकालने के बाद कपिल अब कहां हैं किसी को नहीं पता.उन्होंने एक वेबसाइट एडिटर और अपनी दो एक्स-मैनेजर प्रीति और नीति सिमोस के खिलाफ पुलिस में मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए केस भी दर्ज कराया हुआ है.
https://twitter.com/neetisimoes
इस पूरे मामले पर अब नीति सिमोस ने पहली बार कुछ कहा है.ट्विटर पर नीति ने लिखा,पिछले चार-पांच दिनों से लोग हम पर ऊल जलूल आरोप लगा रहे हैं.इन बातों में कोई सच्चाई नहीं है. आगे नीति ने कपिल को संबोधित करते हुए लिखा,पिछले महीने आप जब हमारे घर आए थे आपकी हालत देखकर मेरी पूरी फैमिली इमोशनल हो गई थी.हम, हमारी टीम और पूरी फैमिली सब कुछ ठीक करने की कोशिश कर रहे हैं.आप वापस घर चले गए और प्रेशर की वजह से आप गायब हो गए,अब आपसे संपर्क करने का कोई तरीका नहीं सूझ रहा.मैं पूरी तरह आश्वस्त हूं कि आपने जो भी कहा या आरोप लगाए हैं वो शराब के नशे में या लोगों से प्रभावित होकर लगाए हैं.
हम आपकी बहुत फ़िक्र करते हैं.ये बात सिर्फ आपको पता है भैया कि हमने सब कुछ ठीक करने की कितनी कोशिश की.हम चाहते हैं कि आप सामने आएं और मिल बैठकर बात की जाए.ताकि हम आपकी मदद कर सकें.मीडिया/पुलिस,लीगल टीम की मौजूदगी में हम सारी बातें करेंगे जिससे कन्फ्यूजन न हो.बस आपसे एक ही गुजारिश है कि शराब के नशे में न आएं.अब देखना ये है कि कपिल नीति की गुजारिश मानकर कब सामने आते हैं और ये मामला कब सुलझता है.