टीवी की मशहूर एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी के फैंस के लिए गुडन्यूज है. शिवराज सरकार की तरफ से उन्हें मध्य प्रदेश रत्न सम्मान से नवाजा गया है. हाल ही में भोपाल में यह कार्यक्रम हुआ, जहां दिव्यांका के माता-पिता ने यह अवॉर्ड बेटी की तरफ से लिया.
राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक्ट्रेस के माता-पिता को एमपी रत्न का अवॉर्ड दिया. दिव्यांका को कला और संस्कृति के क्षेत्र में सराहनीय योगदान के लिए ये पुरस्कार मिला है.
https://www.instagram.com/p/BhYXoxtntyB/?utm_source=ig_embed
https://www.instagram.com/p/BhYPd35hVmu/?taken-by=shashi_divian
दिव्यांका यह अवॉर्ड मिलने से काफी खुश हैं, उन्होंने इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट करके अपने फैंस और मध्य प्रदेश सरकार को धन्यवाद कहा, और अपनी खुशी व्यक्त की. उन्होंने कहा कि एमपी हिंदुस्तान का दिल है और मेरा दिल भी वहीं है. दिव्यांका ने शिवराज सिंह चौहान के काम की भी तारीफ की.
https://www.instagram.com/p/BhYiCXenMLd/?utm_source=ig_embed
आपको बता दें कि टेलीविजन अदाकारा दिव्यांका त्रिपाठी ने सोशल नेटवर्किंग साइट ‘इंस्टाग्राम’ पर अपनी लोकप्रियता का डंका बजा दिया है. इंस्टाग्राम पर दिव्यांका के 70 लाख प्रशंसक (फॉलोअर्स) हो गए हैं और टेलीविजन की वह पहली महिला अदाकारा है, जिसे इतने सारे लोग फोलो कर रहे हैं. अदाकारा ने इंस्टाग्राम पर अपने पति एवं अभिनेता विवेक दहिया के साथ एक तस्वीर साझा करते हुए अपने प्रशंसकों को इसकी जानकारी दी. तस्वीर साझा करते हुए उन्होंने लिखा, ‘7 मिलियन.’
https://twitter.com/Divyanka_T/status/981772401871597568
दिव्यांका ने अपने करियर की शुरुआत वर्ष 2006 में धारावाहिक ‘बनू मैं तेरी दुल्हन’ से की थी लेकिन शो ज्यादा चर्चित नहीं हो पाया और शो खत्म होने बाद दिव्यांका को भी जैसे लोग भूल से गए, लेकिन वर्ष 2013 में शुरू हुए ‘ये है मोहब्बतें’ में मद्रासी इशिता के किरदार से उन्होंने लोगों को अपना दीवाना बना दिया. दिव्यांका की बढ़ती लोकप्रियता का ही नतीजा है कि इंस्टाग्राम पर उनके प्रशंसकों की तादाद 70 लाख पर पहुंच गई है.