By  
on  

नेहा धूपिया के रियलिटी शो रोडीज के विवाद पर पहले सीजन के डायरेक्टर ने कहा-'हिंसा कभी भी शो का हिस्सा नहीं था'

एक्ट्रेस नेहा धूपिया पिछले दिनों MTv रोडीज में ऑडिशन के दौरान एक कंटेस्टेंट को लड़की को थप्पड़ मारने के लिए जमकर फटकार लगाई थी. जिसके बाद एक्ट्रेस को सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल किया गया. हालांकि, एक्ट्रेस ने बाद में इसपर सफाई देते हुए कहा था कि वह महिलओं पर होने वाली हिंसा के खिलाफ हैं. जिसके बाद उनके पति अंगद बेदी ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर पत्नी का समर्थन किया था. हालांकि, अब इसपर शो के पहले सीजन के डायरेक्टर ने अपनी चुप्पी तोड़ी है. तो चलिए आपको बताते है उन्होंने क्या कहा है.

साल 2003 में पसंदीदा रियलिटी शो रोडीज़ के पहले सीज़न के डायरेक्टर निवेदिथ अल्वा ने ट्वीट कर पोस्ट शेयर कर हाल के वर्जन की आलोचना करते हुए कहा है, "अपमानजनक एंकर" और हिंसा कभी भी शो का हिस्सा नहीं था.

निवेदिथ ने लिखा है, "MTV रोडीज़ को मेरे भाई निखिल अल्वा द्वारा क्रिएट किया गया था और इसका मकसद युथ को एक साथ कुछ अच्छा करने के लिए लेकर आना था. मैं समय के साथ रोडीज़ को इतना बदलता हुआ देख थक चूका हूं. बैकस्टैबिंग, खराब भाषा, अपमानजनक एंकर, हिंसा, और चेहरे पर सेक्सुअलिटी कभी शो के फॉर्मेट का हिस्सा नहीं थी."

(Source: DNA)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive