अभिनेता व डांसर शांतनु माहेश्वरी अपनी मां में 'मदर इंडिया' देखते हैं और अभिनेता मिशाल रहेजा का कहना है कि उनकी मां पर्दे पर उनकी पसंदीदा मां व अभिनेत्री फरीदा जलाल से कम नहीं हैं. लोग 13 मई को मदर्स डे मनाने की तैयारी कर रहे हैं और छोटे पर्दे के कलाकारों ने अपनी मां को परिभाषित करने के लिए बॉलीवुड फिल्मों या किरदारों को चुना है.
अभिनेता व हास्य कलाकार सुमेर पसरीचा ने आईएएनएस से कहा, 'मुझे लगता है कि मैं जिस किरदार से अपनी मां को जोड़ पाऊंगा, वह सुषमा सेठ हैं..एक सख्त मां जो बेहद प्यारी भी हैं.'
शांतनु ने अपनी मां के लिए 'मदर इंडिया' को चुना. उन्होंने कहा, 'उनके मामले में यह सच है, क्योंकि उन्होंने अपने जीवन में सारे उतार-चढ़ाव देखे हैं और अभी भी मजबूती से आगे बढ़ रही हैं.'
मिशाल अपनी मां में फरीदा जलाल का अक्स देखते हैं. उन्होंने कहा, "मेरी मां को फरीदा जलाल होनी चाहिए.'
अभिनेत्री आशका गोरडिया ने डिंपल कपाड़िया की 'बॉबी' को चुना.
वहीं निर्माता व अभिनेता संदीप सिकंद को मां के रूप में निरूपा रॉय पसंद हैं.