आज देश कोरोना वायरस जैसी महामारी से दो-चार हो रहा है, ऐसे में कई लोग यह भी सोच रहे हैं कि यह हम मनुष्यों द्वारा किये गए पापों का फल है, जो महामारी के रूप में हमारे सामने आया है. ऐसे में महाभारत में कृष्णा का किरदार निभा चुके एक्टर नीतीश भरद्वाज से सभी तरफ से फैंस से लेकर खास तक यह सवाल पूछ रहे हैं कि क्या महाभारत का कोई एक पन्ना ऐसा है जिससे हम इस मुश्किल घड़ी में सीख ले सकें? जिसका जवाब हां में देते हुए नीतीश ने अपने फेसबुक पर एक वीडियो शेयर कर इसे समझाया है.
नीतीश कहते हैं "वो अध्याय है आदिपर्व के अंत में जब महाराज धृतराष्ट्र पांडवों को खाली वन देते हैं... बंजर धरती और एक वन... और कहते हैं कि जाओ अपनी नई शुरुआत वहां से करो..." नीचे देखें पूरा वीडियो और जाने सीख लेना वाले अध्याय के बारे में.
वर्क फ्रंट पर नीतीश को हमने हाल ही रिलीज हुई मैक्स प्लेयर वेब सीरीज 'समानांतर' में एक दिलचस्प किरदार निभाते देखा. बता दें कि इस वेब सीरीज में लम्बे समय बाद नीतीश संग हमने स्वप्निल जोशी को स्क्रीन शेयर करते देखा.
(Source: Facebook)