By  
on  

Happy Birthday Ekta Kapoor: टीवी की क्वीन हुई 43 साल की, 23 साल में 40 टीवी सीरियल किये प्रोड्यूस

टीवी इंडस्ट्री पर क्वीन की तरह राज करनेवाली एकता कपूर आज 43 साल की हो गई हैं. एकता ने ना सिर्फ टीवी सीरियल को प्रोड्यूस किया हैं बल्कि कई फिल्मों को भी प्रोड्यूस किया हैं. कुछ फिल्मों में उन्होंने भाई तुषार कपूर को लीड रोल में कास्ट किया हैं.

एकता कपूर 'बालाजी टेलीफिल्म्स' की क्रिएटिव हेड हैं. उन्होंने पहला टीवी धारावाहिक 'मानो या ना मानो' प्रोड्यूस किया. इसके बाद 'क्यूंकि सास भी कभी बहू थीं', 'कहानी घर घर की', 'कसौटी जिंदगी की', 'कहीं किसी रोज', 'कहीं तो होगा' जैसे तमाम सुपरहिट सीरियल को प्रोड्यूस किया. एकता अबतक 40 से ज्यादा टीवी सीरियल की निर्माता बन चुकी हैं.

स्वीडिश यूट्यूबर ने फिर उड़ाया एकता कपूर का मजाक, देखिए वीडियो

एकता ने टीवी के माध्यम से कई नए चेहरे को लॉन्च कर उन्हें फेम दिलाया हैं. विद्या बालन ने हम पांच में राधिका माथुर का किरदार निभाया था, जो माथुर परिवार की दूसरी बेटी होती हैं.

पर्दे पर नजर आएगी सौरभ गांगुली की ज‍िंदगी, एकता कपूर करेंगी प्रोड्यूस

बतौर निर्माता एकता की पहली बॉलीवुड फिल्म 'क्यूंकि मैं झूठ नहीं बोलता' थीं. फिल्म में गोविंदा और रवीना टंडन और अनुपम खेर थें. इसके बाद उन्होंने 'कृष्णा कॉटेज' 'वन्स अपॉन अ टाइम', 'रागिनी एमएमएम' उड़ता पंजाब फिल्मों को प्रोड्यूस किया. उनकी हालिया रिलीज फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' भी थिएटर में हिट साबित हो रही हैं.

Recommended

PeepingMoon Exclusive