By  
on  

मुकेश खन्ना ने रिजेक्ट की थी एकता कपूर की 'महाभारत', कहा- 'उन्होंने महाकाव्य को पूरी तरह से बर्बाद कर दिया'

दिग्गज अभिनेता मुकेश खन्ना जो कि बीआर चोपड़ा की महाभारत में भीष्म पितामह के किरदार के लिए जाने जाते हैं, वह अपनी बात अक्सर खुलकर रखना पसंद करते हैं. जी हां, भारत के पहले देसी सुपरहीरो 'शक्तिमान' बने मुसकेश खन्ना ने हाल ही में सोनाक्षी सिन्हा पर रामायण के बारे में कुछ चीजे नहीं जाने पर उनपर तंज कसा था. ऐसे में एक्टर ने हाल ही में एक जाने माने अखबार को दिए अपने इंटरव्यू में एकता कपूर को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि उन्होंने महाभारत जैसी महाकाव्य गाथा का मज़ाक बना दिया और डेली सोप एक्टर्स की कास्टिंग के साथ उसे बर्बाद कर दिया. एक्टर ने यह भी खुलासा किया कि एकता ने उन्हें महाभारत के नए वर्जन में एक किरदार भी ऑफर किया था.

उन्होंने कहा, "एकता कपूर रोनित रॉय को भीष्म पितामह का किरदार निभाने के लिए लिया और वह सिक्स-पैक एब्स फ्लॉन्ट करते नजर आये. उन्होंने द्रौपदी और अन्य महिला किरदारों को निभाने के लिए लोकप्रिय टीवी एक्ट्रेसेस को लिया. मैंने तब के समय में 15 फिल्में की थी, जिसके बाद मुझे भीष्म पितामह की भूमिका निभाने का मौका मिला था. मैंने दाढ़ी और मूंछ लगाकर तब अच्छी तरह से लुक टेस्ट दिया था. हमें हमारे ऑडिशन के आधार पर चुना गया और वह इलेक्ट किये गए थे, जिसकी वजह से वह असली किरदारों की तरह नहीं लगे. उन्होंने इसे पूरी तरह से बर्बाद कर दिया, सत्यानाश कर दिया था..."

इसके साथ ही एक्टर ने यह भी खुलासा किया की "आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि मुझे एकता कपूर के प्रोडक्शन हाउस से महाभारत के नए वर्जन के लिए फोन आया था जब वह इसे बना रही थीं. उन्होंने मुझे शांतनु (भीष्म पितामह के पिता) की भूमिका निभाने की पेशकश की थी, जिसपर मैंने उन्हें कहा था कि 'क्या आप वास्तव में सोचते हैं कि मैं भीष्म का किरदार निभाने के बाद शांतनु का क्या करूंगा?' उन्होंने महाभारत का मज़ाक बनाया. उन्होंने सभी डेली सोप एक्टर्स लिए और  महाभारत बनाने की कोशिश की. वह सब टैटू और अपने सिक्स पैक ऐब्स फ्लॉन्ट कर रहे थे. मैंने बहुत कुछ कहा है और मुझे मालूम है कि एकता मुझपर बहुत नाराज होंगी. लेकिन वह डेली सोप में जिस तरह से महिलाओं को दिखाती हैं मैं उसके खिलाफ हूं."

(Source: Times of India) 

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive