भाभी जी घर पर हैं सीरियल की जानी-मानी एक्ट्रेस अंगूरी भाभी यानी की शुभांगी अत्रे आजकल अपने काम से फुर्सत निकालकर कर रही है विदेश की सैर. बता दे कि अपने किरदार के लुक से बिल्कुल अलग शुभांगी आजकल नजर आ रही हैं. जी हां, उनकी तस्वीरें देखने के बाद आप भी नहीं पहचान पाएंगे कि वह वही अंगूरी भाभी हैं, जिन्हें आप टीवी पर एक अलग ही अवतार में देखा करते हैं. तो चलिए आपको दिखाते हैं अंगूरी भाभी यानी शुभांगी अत्रे का नया अंदाज.
‘नागिन 3’ का जबरदस्त ट्विस्ट देखने के लिए हो जाइए तैयार,...
https://www.instagram.com/p/Bj9DXuOBEPn/?taken-by=realshubhangiatre
छोटे पर्दे की जान माने जाने वाली भाभी जी आज कल थाईलैंड में अपनी छुट्टियां मना रही हैं. जहां वह बहुत मस्ती करती हुई नजर आ रही हैं. दरअसल शुभांगी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर बहुत सारी तस्वीरें शेयर की हैं. शुभांगी किसी तस्वीर में स्विमिंग कॉस्ट्यूम तो किसी में शॉर्ट्स और टॉप में नजर आ रही हैं. आपको बता दें कि थाईलैंड में शुभांगी अकेली परिवार संग गई हैं.
https://www.instagram.com/p/Bj37AWoDR-f/?taken-by=realshubhangiatre
हमेशा शुभांगी को अंगूरी भाभी के किरदार में साड़ी पहने देखने वाले दर्शकों का इन तस्वीरों को देखने के बाद कुछ अलग ही रिएक्शन है. सच बताएं तो उन्हें एक बार के लिए इन तस्वीरों पर यकीन नहीं हो रहा है कि यह वही अंगूरी भाभी हैं जो हमेशा साड़ी में लिपटी रहती हैं. आपको बता दें कि शुभांगी की यह सारी खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो रही हैं.
बाथटब वीडियो लीक होने पर सारा खान ने कहा,’मेरी बहन ने...
https://www.instagram.com/p/Bj6ZvTHhWFH/?taken-by=realshubhangiatre
वहीं आप में से बहुत कम लोग यह बात जानते होंगे कि शुभांगी शादीशुदा हैं. शुभांगी के पति का नाम पियूष पूरे है. साथ ही आपको बता दें कि शुभांगी से पहले 'भाभी जी घर पर हैं' सीरियल में लीड रोल शिल्पा शिंदे निभाया करती थीं. लेकिन निर्माता के साथ किसी झगड़े के कारण उन्हें यह छोड़ना पड़ा जिसके बाद शुभांगी ने अंगूरी भाभी का किरदार निभाना शुरू किया.
https://www.instagram.com/p/Bj38gPyDekU/?taken-by=realshubhangiatre
आपको बता दें कि शुभांगी ने अपने करियर की शुरुआत मध्यप्रदेश के इंदौर शहर से बतौर मॉडल की थी. जिसके बाद उन्हें पहला ब्रेक एकता कपूर ने अपनी सीरियल 'कसौटी जिंदगी की' में दी थी. साथ ही शुभांगी के बारे में यह बात बहुत कम लोग जानते हैं कि उन्हें पॉलिटिक्स में भी जाने का बहुत मन है. शुभांगी का मानना है कि बदलाव के मामले में युवाओं को राजनीति में सबसे पहले स्वीकार किया जाता है.