सलमान खान के लिए मिड 2018 खट्टी मीठी खुशियां लेकर आएगा. करीब 9 साल बाद अभिनेता ने दस का दम से टीवी पर वापसी की हैं लेकिन शो की टीआरपी उम्मीद से कम मिलती दिखाई दे रही हैं. चैनल और मेकर्स को लगा कि सलमान की वजह से शो की टीआरपी बढ़ जाएगी लेकिन इसका उल्टा हुआ.
सोनी टीवी पर सोमवार और मंगलवार को शाम साढ़े 8.30 बजे आने वाला 'दस का दम' फ्लॉप होते दिखाई दे रहा हैं. कलर चैनल पर सलमान की होस्टिंग की वजह से शो को जो टीआरपी मिली थीं वो 'दस का दम' को नहीं मिल रही हैं.
‘नागिन 3’ का जबरदस्त ट्विस्ट देखने के लिए हो जाइए तैयार, ‘बेला’ भी निकलेगी नागिन
दस का दम को पीछे छोड़ 'नागिन 3' ने टीआरपी की रेस में बाजी मार ली हैं. टीआरपी रिपोर्ट्स में नागिन 3' ने पहले नंबर पर जगह बनाई हैं. टॉप 5 की रेस में नागिन 4. 5 के साथ पहले पायदान पर हैं. शो की तीनों लीड एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी, सुरभि ज्योति और करिश्मा तन्ना को लोग खूब पसंद कर रहे हैं. दूसरे नंबर 'कुमकुम भाग्य' हैं. तीसरे नंबर पर डांस रियलिटी शो 'डांस दीवाने' हैं. डांस दीवाने की टीआरपी 2.08 हैं. चौथे स्थान पर कुंडली भाग्य हैं, इस शो की टीआरपी 2.07 हैं. कुंडली भाग्य, कुमकुम भाग्य का स्प्लिट शो हैं और सबसे आखिर में पांचे स्थान पर 'इश्क सुभानअल्लाह' हैं. कबीर और जारा के सूफी रोमांस को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं, जिसने बेपनाह को पीछे छोड़ते हुए इस रेस में अपनी जगह बनाई हैं.
‘नागिन 3’ की दूसरी नागिन आई सामने, अनिता हसंनदानी का लुक हुआ रिलीज
दस का दम में सलमान के सवाल पूछने का अंदाज 'कितने प्रतिशत भारतीय...' लोगों की जुबान पर हैं. शो की टीआरपी कम होने की वजह वीकेंड की बजाय शो को वीक डे पर टेलीकास्ट करना हो सकता हैं क्यूंकि वीकेंड पर लोग ऐसे शो को देखना ज्यादा पसंद करते हैं.