By  
on  

'डिज्नी' ने 'स्टार प्लस' को किया टेकओवर, क्या स्टार प्लस के इन दो बड़े शोज की हो जाएगी छुट्टी

डिज्नी चैनल ने स्टार इंडिया को टेकओवर कर लिया हैं और अब वो इसके नए ओनर हैं. डिज्नी ने 2017 में स्टार इंडिया को खरीदने का फैसला किया और इसके अंदर तकरीबन 50 चैनल आते हैं, जो हिंदी इंग्लिश तमिल, तेलगु, गुजराती समेत कई रीजनल भाषाओं में टेलीकास्ट होते हैं.

सूत्र बताते हैं कि 'इश्कबाज' में सोमवार से नया ट्रैक शुरू हो रहा हैं. ये है मोहब्बतें को छह महीने का एक्सटेंशन मिला हैं और ये रिश्ता क्या कहलाता हैं को हरी झंडी मिल गई हैं, शो नहीं बंद होगा. बता दें, डिज्नी की यह अब तक सबसे बड़ी डील हैं और स्टार नेटवर्क का स्टार प्लस चैनल हमेश से पॉपुलर रहा हैं. शायद इसलिए डिज्नी ने स्टार प्लस के स्वरुप और प्रोग्रामिंग में बदलाव लाने का फैसला किया.

कुछ दिन पहले डिज्नी ने एक्ट्रेस आलिया भट्ट को चैनल का नया चेहरा बनाकर नया प्रोमो जारी किया. अब तक चैनल की टैग लाइन 'रिश्ता वही सोच नई' थीं लेकिन अब इसे बदलकर 'रिश्ता वही बात नई' कर दिया गया हैं. हैरत की बात यह है कि चैनल टेकओवर करने और नया प्रोमो जारी करने के साथ डिज्नी ने सभी पुराने शोज को ऑफ एयर कर नए शोज को निर्माण करने का फैसला लिया. मालुम होता है कि स्टार प्लस अब नए शोज के साथ हाजिर हैं, जिसमें 'कुल्फी कुमार बाजेवाला, मरियम खान रिपोर्टिंग लाइव, कृष्णा चली लंदन, कयामत की रात, दिल है हिन्दुस्तानी सीजन 2 जैसे शोज शामिल हैं.

पुराने सीरियल्स को बंद करने के साथ ही स्टार प्लस के सीरियल्स का एक एरा खत्म हो जाएगा, जिसमें स्टार के कई बड़े शोज शामिल हैं.

Recommended

PeepingMoon Exclusive