By  
on  

फिल्मी तरीके से अरविंद त्रिवेदी को मिली थी रामानंद सागर की 'रामायण' में रावण की भूमिका, अमरीश पुरी थे ओरिजिनल चॉइस

लॉकडाउन के दौरान घर में रहने के लिए मजबूर लोगों के मनोरजन का ध्यान रखते हुए टीवी पर बहुत सारे 90 के दशक के लोकप्रिय टीवी शोज को री-रन किया जा रहा है. इसी में से एक है 'रामायण' है जिसके प्रसारण को आज भी उसी तरह का रिस्पांस मिल रहा है. लोग रामायण से जुड़े कलाकारों के बारे में जानना चाहते हैं. ऐसे हम आपको जो खबर अब बताने जा रहे हैं, वो आपको हैरान कर देगी. जी हां, रामायण में रावण का किरदार निभा चुके एक्टर अरविंद त्रिवेदी रामानंद सागर की पहली पसंद नहीं थे. जी हां, तो चलिए बताते हैं क्या है यह पूरा किस्सा.

आप में से बहुत कम लोगो को इस बात की जानकारी होगी कि त्रिवेदी को रावण की भूमिका निभाने में कोई दिलचस्पी नहीं थी. बल्कि शो में केवट का किरदार निभाने के लिए उन्होंने प्रयास किए थे. हालांकि, जैसा कि भाग्य में था, अमरीश पुरी ने फिल्मों में  नकारात्मक भूमिकाएं कीं, जबकि अरविंद त्रिवेदी ने रावण के रूप में प्रसिद्धि प्राप्त की.

अमरीश पुरी ने रामानंद सागर की 'रामायण' में रावण की भूमिका के लिए ऑडिशन दिया था. लेकिन इसी बीच जब अरविंद त्रिवेदी को पता चला की रामानंद सागर 'रामायण ’के लिए ऑडिशन ले रहे हैं तो वह गुजरात से मुंबई शो में केवट की भूमिका निभाने में सक्षम होने की उम्मीद से आये. हालांकि त्रिवेदी को निराश ना करते हुए सागर ने उन्हें स्क्रिप्ट पढ़ने के लिए कहा. इसलिए, अरविंद रामानंद को स्क्रिप्ट वापस देने गए, तब डायरेक्टर उन्हें रोका और बताया कि उन्हें अरविंद त्रिवेदी में 'लंकेश' मिल गया है.

अरविंद अपने विचारों को इकट्ठा नहीं कर सके लेकिन यह बताते हुए चुप हुए कि उन्होंने रावण के डायलॉग्स नहीं पढ़े क्योंकि वह केवट के लिए ऑडिशन देना चाहते थे. उन्होंने तब खुलासा किया कि रामानंद सागर ने त्रिवेदी में अपने रावण को पाया क्योंकि अभिनेता मजाकिया थे और रावण का किरदार निभाने के लिए सही थे. इस प्रकार, अमरीश पुरी के बजाय, अरविंद त्रिवेदी को रावण की भूमिका के लिए अंतिम रूप दिया गया.

(Source: DNA)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive