By  
on  

'महाभारत' में द्रोपदी बनी रूपा गांगुली पर हुआ था जानलेवा हमला, दो ब्रेन हॅमरेज झेल चुकीं हैं एक्ट्रेस

आज, महाभारत के सबसे तीव्र एपिसोड में से एक को फिर से चलाया गया, जिसमे  आपने द्रोपदी के चीरहरण का सीन देखा होगा. यह सीन अपने आप में किसी को भी सोचने पर मजबूर कर सकता है कि इंसान कितना नीचे गिर सकता है कि उसमे इंसानियत ही खत्म हो जाए. एक्टर से पॉलिटिशियन बनी द्रोपदी का किरदार निभा चुकी एक्ट्रेस रूपा गांगुली ने शो के इस एपिसोड के प्रसारित होने के बाद इसके सीन को अपने सोशल मीडिया हैंडल से शेयर करते हुए अपने साथ हुई एक भयावह घटना को याद किया है.

रूपा ने अपने हैंडल से क्लिप शेयर करते हुए लिखा है, "हे कृष्ण हे कृष्ण हे कृष्ण #महाभारत #Mahabharat"

वहीं अपने दूसरे ट्वीट में साल 2016 का एक किस्सा शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा है, "मुझे कुछ पहले की बात याद आ रही है, 22 मई 2016 डायमंड हारबर की यह घटना है, जब 17/18 लोग, पुलिस को साथ लेकर, मुझे गाड़ी से उतारकर रास्ते पे पटक पटक कर मारे थे, गाड़ी तोड़ फोड़ दिया था, तब मुझे दो ब्रेन हॅमरेज झेलने पड़े थे. मैं बस मरी नहीं, मैं उससे बचकर बाहर आई." इसके साथ ही एक्ट्रेस ने ट्वीट के अंत में महाराष्ट्र के पालघर में दो संतों पर हुए हमले और उन्हें मारने की घटना पर अपनी निराशा जताई.

(Source: Twitter)
 

 

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive