
बालिका वधू एक्ट्रेस तोरल रासपुत्र का तलाक हो गया है.तोरल ने अपने पति धवल से पांच साल पुरानी शादी तोड़ ली है.ख़बरों के मुताबिक दोनों के बीच तीन साल तक सबकुछ ठीक चला लेकिन फिर अनबन की वजह से तोरल अपना ससुराल छोड़कर अपने पेरेंट्स के पास मायके में रहने लगीं.एक लीडिंग पब्लिकेशन को सूत्र ने बताया, दोनों के बीच एक छोटी से बात अनबन शुरू हुई और फिर ये बढ़ती ही चली गई.
आपको बता दें कि तोरल ने टीवी पर अपनी जगह शो बालिका वधू में आनंदी का किरदार निभाकर बनाई.उन्होंने शो में प्रत्यूषा बैनर्जी को रिप्लेस किया था.इन दिनों वह पौराणिक शो मेरे साईं-श्रद्धा सबुरी में बायजा माँ का किरदार निभा रही हैं.इसके इसके अलावा धूम मचाओ धूम,यहां के हम सिकंदर,रिश्तों की डोर,केसरिया बालम आवो हमारे देस,एक नई छोटी सी जिंदगी.