By  
on  

एरिका फर्नांडिस: श्वेता कल की प्रेरणा थीं और मैं आज की हूं

एक्ट्रेस एरिका फर्नांडिस ने अपनी एक्टिंग डेब्यू कनाडा फिल्म नींनींडाले से की थी. जिसके बाद उन्हें पॉपुलर टीवी सीरियल 'कुछ रंग प्यार के' और अब एकता कपूर के पॉपुलर सीरियल 'कसौटी जिंदगी की' की सिक्वल में देखा जाएगा. वहीं पीपिंग मून से एरिका की हुई खास बातचीत में उन्होंने सीरियल से जुड़ी कई सवालों के जवाब दिए हैं. तो आइए उस पर डालते हैं एक नजर.

जब से आपने बालाजी टेलीफिल्म के लिए लुक टेस्ट दिया था, तब से आपकी कसौटी जिंदगी में होने की खबरें आ रही थी, लेकिन आप हमेशा उसे गलत ठहराती रहे!

सच कहूं तो कुछ महीनों पहले मैंने बालाजी टेलीफिल्म के लिए ऑडिशन ज़रूर दिया था. लेकिन वह किसी और प्रोजेक्ट के लिए था. हां, मगर कसौटी जिंदगी को लेकर अक्सर मुझसे मीडिया के लोगों ने सवाल जरूर पूछा, लेकिन सच कहूं तो मुझे इसके बारे में नहीं पता था. मेरे कुछ और टेस्ट किए गए थे जिसको एकता मैम ने देखा और फिर एक दिन मुझे पता चला है कि उन्होंने मुझे प्रेरणा के किरदार के लिए पसंद किया है. मेरे लिए वह समय किसी सपने के सच होने जैसा था.

एकता कपूर ने ‘कसौटी जिंदगी की 2’ के पहले वीडियो में शेयर की एरिका...

किस चीज ने आपको प्रेरणा के रोल को चुनने के लिए मजबूर कर दिया था ?

कसौटी जिंदगी की एक एपिक सागा है, जिसका सिक्वल इस नई जनरेशन के लिए बनाया जा रहा है, लेकिन उसी एहसास के साथ. मैंने इसे करने के लिए इसलिए चुना क्योंकि इसे उसी तरीके से कुछ अलग अंदाज में दर्शकों के सामने पेश किया जाएगा जो की काफी चैलेंजिंग होगा. और मुझे इस चैलेंज का हिस्सा बनने की बहुत खुशी है.

श्वेता तिवारी जिन्होंने पहले प्रेरणा का किरदार निभाया था वह अब बहुत पॉपुलर बन चुकी है, क्या आप कंपैरिजन के लिए तैयार हैं ?

कसौटी जिंदगी की एक बड़ा शो है, तो हां कंपैरिजन होना वाजिब है. दर्शकों को इससे बहुत सारी उम्मीदें होगी, लेकिन उसका मुझ पर कोई प्रेशर नहीं है. श्वेता मैम कल की प्रेरणा थी और मैं आज की प्रेरणा हूं. और मैं सिर्फ उम्मीद कर रही हूं कि लोग मुझे अपनाए और पसंद करें जिस तरह से मैं प्रेरणा के किरदार को निभाने वाली हूं. मैं इस यात्रा को लेकर बहुत उत्साहित हूं.

CONFIRMED: ‘कसौटी जिंदगी के लिए हिना खान हुई फाइनल, निभाएंगी ये किरदार

क्या आप इसे लेकर नर्वस है ?

नहीं लेकिन सच कहूं तो ना उससे ज्यादा मैं एक्साइटेड हूं. मेरे नजरिए से यह एक बहुत बड़ा शो है, जिसकी एक्सपेक्टेशन को पूरा करने के लिए मैं अपनी पूरी मेहनत करूंगी.

क्या आपने कभी कसौटी जिंदगी की देखी है ?

हां, मैंने बचपन में कसौटी जिंदगी की देखी थी, लेकिन किसे पता था कि मुझे ऑनस्क्रीन प्रेरणा का किरदार करने का मौका मिलेगा. यह मेरा सौभाग्य है कि मैं इस रोल को निभाने वाली हूं और इस बड़े प्रोजेक्ट का हिस्सा हूं.

आपकी फैंस के लिए कोई मैसेज...

मैं सिर्फ अपने फैंस को शुक्रिया अदा करना चाहती हूं उनकी शुभकामनाओं के लिए... उन्होंने हमेशा मेरा साथ दिया है और मैं कहना चाहती हूं कि मैं कसौटी जिंदगी में अपना बेस्ट दूंगी और वह मुझे मेरे नई यात्रा में भी पूरा सपोर्ट करें.

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive