कोरोनावायरस लॉकडाउन ने सभी टीवी शोज की शूटिंग को रोक दिया है, जिसके कारण चैनल अपने ऑडियंस के मनोरंजन का ध्यान रखते हुए अपने पुराने पॉपुलर शोज को री-रन कर रही हैं. दूरदर्शन द्वारा इसकी शुरुआत करते हुए सबसे पहले पॉपुलर शो रामायण, महाभारत, उत्तर रामायण, श्री कृष्ण, शक्तिमान, सर्कस और अन्य शोज को प्रसारित किया गया. ऐसे में आ रही खबर के मुताबिक, दूरदर्शन की राह पर चलते हुए जी टीवी ने अपने सबसे पॉपुलर शो 'पवित्र रिश्ता' को फिर से री-रन करने का फैसला किया है.
रिपोर्ट के मुताबिक, ज़ी टीवी ने 2009 में प्रसारित हुए पॉपुलर शो 'पवित्र रिश्ता' को फिर से चलाने का फैसला किया है. इस शो में दर्शक एक बार फिर अपनी पसंदीदा सुशांत सिंह राजपूत और अंकिता लोखंडे की जोड़ी को बतौर लीड देखेंगे. साथ ही उन्हें आशा नेगी और ऋत्विक धनजानी को भी साथ देखने का भी मौका मिलेगा. हालांकि, यह दोनों जोड़ियां अब रियल लाइफ में साथ नहीं हैं बल्कि अब अलग हो चुकी हैं. शो के वापस आने की जानकारी खुद एकता कपूर ने भी अपने इंस्टाग्राम पर शो का एक वीडियो शेयर कर दी है. साथ ही कैप्शन में लिखा है, "#pavitrarishta back! credit: @balajitelefilmslimited... Dekhiye #PavitraRishta Mon-Fri, dopahar 3 baje, @zeetv par.."
#pavitrarishta back! pic.twitter.com/rWpZmSO9dg
— Ekta Kapoor (@ektarkapoor) May 14, 2020
(यह भी पढ़ें: कोरोनावायरस लॉकडाउन के बीच पंकज कपूर स्टारर 'ऑफिस ऑफिस' फिर होगा री-रन)
टीआरपी के रिकॉर्ड को तोड़ने वाली रामानंद सागर की 'रामायण' को अब भारी मांग की वजह से दूरदर्शन पर खत्म होने के बाद स्टार प्लस पर किया जाएगा. इतना ही नहीं रामायण को मराठी में डब किया जाएगा और स्टार प्रवाह में भी प्रसारित किया जाएगा. शो के 25 मई 2020 से प्रसारित होने की उम्मीद है.
(Source: Instagram/Telly Chakkar/Twitter)