टीवी एक्ट्रेस शिवांगी जोशी, 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में अपनी भूमिका के लिए जानी जाती हैं. ऐसे में लॉकडाउन शुरू होने के बाद से एक्ट्रेस आज कल अपने होमटाउन देहरादून में हैं. एक्ट्रेस ने एक जाने माने वेबपोर्टल को बताया है कि वो कुल 7 साल बाद परिवार संग समय बिता रही हैं.
एक्ट्रेस कहती हैं, "सात साल के लंबे समय के बाद, मुझे अपने पूरे परिवार के साथ समय बिताने को मिल रहा है. मैं 21 मार्च को देहरादून आ गयी थी, जनता कर्फ्यू से एक दिन पहले, क्योंकि मुंबई में शूटिंग बंद कर दी गयीं थीं. तब से, मैं हाउसबाउंड हूं. मेरे घर पर, मेरे दादा, माता-पिता, मेरे छोटे भाई-बहन के साथ-साथ एक चचेरे भाई और उनकी पत्नी हैं. मैं खुद को पेंटिंग, कुकिंग और वर्कआउट से बिजी रख रही हूं."
(यह भी पढ़ें: 'कसौटी जिंदगी की' एक्ट्रेस पूजा बनर्जी को याद आई लॉकडाउन से पहले की जिंदगी, दोस्तों के साथ शेयर की अनदेखी तस्वीरें)
इसके अलावा शिवांगी घर से भी काम करती रही हैं, जिसके बारे में एक्ट्रेस कहती हैं, "मैंने अपने शो ये रिश्ता क्या कहलाता है के लिए कई कैंपेन के साथ-साथ कुछ विशेष बिट्स भी किए हैं. लॉकडाउन के दौरान उनका टेलीकास्ट किया गया था. ये शूटिंग हर दिन लगभग 2-3 घंटे मेरा समय लेती है."
जहां उनका दिन शूटिंग और घर के कामों में बीतता है, वहीं शिवांगी कहती हैं कि शाम में वह वर्कआउट सेशन करने में बिजी रहती हैं. एक्ट्रेस ने खुशी व्यक्त की कि उन्हें इस दौरान एक नया स्किल सीखने का मौका मिला है. दरअसल, वह आज कल कई तरह के केक और ब्राउनी बना रही हैं. साथ ही एक्ट्रेस ने कहा है कि वो शूटिंग और अपने को-स्टार्स को मिस कर रही हैं. उन्होंने प्रार्थना की कि यह महामारी जल्द ठीक हो जाए.
(Source: TOI)