By  
on  

कोरोना के कहर के बीच मुंबई पुलिस को टीवी एक्टर करणवीर बोहरा ने दान किये 1000 शील्ड मास्क

टीवी स्टार करणवीर वोहरा कोरोनावायरस जैसी महामारी के बीच मुंबई पुलिस की मदद के लिए आगे आये हैं. एक्टर को उनके इस तरह के कामों के लिए जाना जाता है , ऐसे में सामने आई रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्टर ने मुंबई पुलिस बल के फ्रंटलाइन वर्कर्स के लिए  1000 शील्ड मास्क दान किये हैं. इस तरह से COVID-19 से लड़ी जा रही है लड़ाई में एक्टर ने अपना बड़ा योगदान दिया है.

इस बारे में जानकारी देते हुए एक्टर ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, "@rakeshagrawalrk और मैंने 1000 #faceshieldmask सर #manjunathsinge और उनके सैनिकों के लिए दान किया है."

(यह भी पढ़ें: Video: करणवीर बोहरा ने पत्नी द्वारा जुड़वा बच्चे बेला-वियना को एक्सपेक्ट करने की खबर पर ऐसे किया था रिएक्ट, तीजे सिद्धू ने किया खुलासा)

इसके बारे में बात करते हुए एक्टर ने एक वेब पोर्टल को कहा है, "यह हम सबकी सामाजिक जिम्मेदारी है और मैं वही कर रहा हूं. मैं कुछ खास अलग से नहीं कर रहा. मेरे पास जो है अगर इस समय मैं उसमें से कुछ अपनों को दे पाऊं, उन लोगों को दे पाऊं जो हमारे लिए अपनी जान दांव पर लगाएं हैं, तो इससे बेहतर और क्या ही हो सकता है."

(Source: Instagram)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive