10 साल पहले पर्दे पर 'प्रेरणा' के किरदार से टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी घर-घर चर्चित हुई थी. 'कसौटी जिंदगी की 2' सितंबर के आखिर से दर्शकों के बीच होगा. जाहिर सी बात है कि मेकर्स के लिए अनुराग और प्रेरणा के किरदार के लिए किसी को चुनना आसान बात नहीं थी. हालांकि, कई एक्ट्रेसेस के लुक टेस्ट के बाद एरिका फर्नांडिस को प्रेरणा के किरदार के लिए फाइनल कर लिया गया लेकिन 'बालाजी टेलीफिल्म्स' के जहन में इस आइकॉनिक कैरेक्टर को निभाने के लिए जिस शख्स का नाम सबसे पहले आया था वो कोई और नहीं श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी है.
अंग्रेजी अखबार हिंदुस्तान टाइम्स के अनुसार प्रेरणा ने बताया, 'हां, प्रेरणा का किरदार उनकी 17 साल की बेटी पलक को ऑफर किया गया था और वो खुद भी चाहती थी कि पलक आगे बढ़कर मौके का फायदा उठाए. सिर्फ श्वेता ही नहीं बल्कि बालाजी प्रोडक्शन की टीम और अभिनेत्री के करीबी भी चाहते थे कि पलक ही प्रेरणा के किरदार को पर्दे पर निभाए, लेकिन पलक ने इस ऑफर को एक्सेप्ट करने से मना कर दिया. पलक ने श्वेता से कहा, 'मुझे नहीं लगता कि मैं डेली सोप कर सकती हूं. इस उम्र में मैं रात- दिन काम नहीं कर सकती हूं.'
सिर्फ 'कसौटी जिंदगी की' ही नहीं पलक ने टीवी के और भी कई बड़े शोज में काम करने से इंकार किया है. फिलहाल वो अपनी पढ़ाई पर ध्यान देना चाहती हैं. मां होने के नाते श्वेता ने कभी अपने विचार पलक पर नहीं थोपे. उन्होंने पलक को खुद के फैसले लेने की आजादी दी है.
बेटी की तारीफ करते हुए श्वेता ने कहा, 'मैं बहुत लकी हूं कि मेरी पलक जैसी एक अनडिमांडिंग और सेंसिबल बेटी है. वह बहुत ही जिम्मेदार है. उसमें कोई बुरी आदत नहीं है. वो जहां कहीं भी अपने दोस्तों के साथ हो, रात के 8. 30 बजे तक घर वो आ जाती है. अगर किसी पार्टी में गई है, जैसे किसी दोस्त की जन्मदिन पार्टी हो तब वह रात 11. 30 बजे तक वह आ जाती है.