कौन बनेगा करोड़पति के दसवें सीजन का आगाज 3 सितम्बर को हुआ.इस बार के शो में काफी नई तकनीक के साथ फॉर्मेट को और ज्यादा एंगेजिंग बनाया गया है,इसके अलावा इसमें विजुयल अपील भी और ज्यादा रखी गई है जिसकी वजह से शो पहले से और बेहतर दिखाई दे रहा है.केबीसी का आखिरी सीजन दर्शकों को अपनी तरफ खीचने में कामयाब हुआ था. जिसका पूरा क्रेडिट शो पर जीतने वाले अधिक प्राइज मनी और नया फॉर्मेट था.
इस सीजन को भी उसी तरह बनाये रखने में मेकर्स पूरी तरह सफल साबित हुए हैं.शो के होस्ट अमिताभ बच्चन ने भी अपने चिरपरिचित अंदाज में शो को संभाला.उनकी प्रेरणादाई कविता कब तक रोकेगे ने शो का टोन सेट कर दिया.शो में इस बार भी देश के हर प्रान्त के प्रतिभागी हिस्सा लेते नजर आये.
शो की शुरुआत फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट से हुई जिसमें हरियाणा की रिटायर्ड एयर फ़ोर्स पायलट सोनिया यादव ने बाजी मारी और हॉट सीट तक पहुँचीं.सोनिया की चार बहनें हैं और चारों को ही उनके पेरेंट्स ने बराबरी का दर्जा देकर बड़ा किया.सोनिया का हौंसला बढ़ाने के लिए शो पर उनके पेरेंट्स मौजूद थे जिनका अभिवादन करते हुए बिग बी ने तालियां भी बजवाईं.सोनिया ने 12.50 लाख रुपये जीते और शो से क्विट कर लिया क्यूंकि उन्हें 25 लाख के सवाल का जवाब नहीं मालूम था.उनके जाने से पहले अमिताभ बच्चन उनके साथ सेल्फी खिंचाना नहीं भूले.आपको बता दें कि केबीसी ने सलमान खान के रियलटी गेम शो दस का दम सीजन 3 को रिप्लेस किया है जिसका इस बार का सीजन कुछ खास साबित नहीं हो सका.