By  
on  

निर्मल सोनी बने 'तारक मेहता का उल्टा चस्मा' के नए डॉक्टक हाथी

सीरियल 'तारक मेहता का उल्टा चस्मा' में डॉक्टर हाथी की रिप्लेसमेंट शो के मकेर्स को मिल चुकी है. एक्टर कवी कुमार आज़ाद की अचानक हुई मौत के बाद से शो मेकर्स उनकी रिप्लेसमेंट की तलाश में थे और अब इस रोल के लिए एक्टर निर्मल सोनी को फाइनल कर लिया गया हैं. शो में निर्मल सोनी की एंट्री 13 सितम्बर को यानि गणेश चतुर्थी के स्पेशल एपिसोड में होगी .

आपको बता दें निर्मल सोनी की एंट्री को काफी बड़े लेवल पर शूट किया जा रहा है. गणेश चतुर्थी के स्पेशल एपिसोड में नए डॉक्टर हाथी यानि निर्मल सोनी बाप्पा की आरती करते हुए दिखाई देंगे.

एक्टर कवी कुमार आज़ाद ने इस शो में डॉक्टर हाथी के किरदार से काफी लोकप्रियता हासिल की थी. अब निर्मल सोनी से भी लोगों को यही उम्मीद हैं.

गणपति के मौके पर टेलिकास्ट होने वाले गणपति स्पेशल एपिसोड में दिखाया जाएगा कि गोकुलधाम सोसाइटी में जेठालाल अपने मॉर्निंग रिचुअल और बाकी गोकुलधाम लेडीज मॉर्निंग वॉक से वापस आ रहीं होती है और तभी उन्हें डॉक्टर हाथी की पत्नी कोमल नज़र आती है, जो उन्हें बताती हैं कि डॉक्टर हाथी अपने मेडिकल कैंप में बिजीं है लेकिन गणपति के उत्सव पर वो गोकुलधाम सोसाइटी में वपास आ जाएंगे.
वैसे, गणेश चतुर्थी के दौरान सभी लोग इस बात को लेकर कंफ्यूज होते है कि पहले कौन बप्पा की आरती करेगा तभी सब मिलकर ये फैसला करते है कि डॉक्टर हाथी की फैमिली पहले गणपित की आरती करेंगे.

बता दें कि एक्टर कवि कुमार आजाद का निधन 9 जुलाई को कार्डिएक अरेस्ट के कारण हुआ था. कवि कुमार आजाद पिछले 8 सालों से सीरियल 'तारक मेहता का उल्टा चस्मा' से जुड़े थे और डॉक्टर हाथी के रोल में एकदम फिट थे.

ऐसे में अब जब निर्मल सोनी के रूप में शो को उसका नया डॉक्टर हाथी मिल गया है तो उम्मीद है दर्शकों को भी ये नए डॉक्टर हाथी बेहद पसंद आएंगे .

वैसे सुनने में ये भी आ रहा है कि शो में दो महीने बाद दया बेन की भी एंट्री हो जाएंगी.

Recommended

PeepingMoon Exclusive