By  
on  

केबीसी करने पर बोले बिग बी, उस वक्त न मेरे पास काम था,न पैसा,थी तो बस लेनदारों की फ़ौज

कौन बनेगा करोड़पति के दसवें सीजन का आगाज 3 सितम्बर को हुआ.इस बार के शो में काफी नई तकनीक के साथ फॉर्मेट को और ज्यादा एंगेजिंग बनाया गया है,इसके अलावा इसमें विजुअल अपील भी और ज्यादा रखी गई है जिसकी वजह से शो पहले से और बेहतर दिखाई दे रहा है.केबीसी का आखिरी सीजन दर्शकों को अपनी तरफ खीचने में कामयाब हुआ था. जिसका पूरा क्रेडिट शो पर जीतने वाले अधिक प्राइज मनी और नया फॉर्मेट था.

Image result for amitabh bachchan in kbc 10

हाल ही में एक इंटरव्यू में बिग बी ने इस शो को करने की वजह बताई है.अमिताभ बच्चन ने कहा, 18 साल पहले केबीसी शुरू हुआ था,अब इसका दसवां सीजन है,इसके नौ सीजन मैंने होस्ट किये हैं जबकि एक के होस्ट शाहरुख खान रहे.जब मुझे ये शो ऑफर हुआ था तो झिझक और हिचकिचाहट मन में थी.साथ ही डर था कि 70 एमएम की स्क्रीन से निकलकर 25 इंच की टीवी पर जाने का अनुभव कैसा रहेगा.साथ ही मेरे पास काम नहीं था, पैसा नहीं था और बेहूदा तरह से धमकाने वाले कई लेनदार जिनसे मैंने कर्जा लिया हुआ था से मैं घिरा हुआ था.Image result for amitabh bachchan in kbc 10

टीवी की क्रिएटिविटी में कदम रखने से ज्यादा मेरे मन में ये विचार थे कि मेरे लिए यह एक छोटा सा मौका है कि जो कर्जा मुझपर है,उसके लिए मैं कुछ कर पाऊं.इससे मैं फाइनेंसियली थोड़ा बेहतर कंडीशन में आ पाया लेकिन केबीसी का एक्सपीरियंस कई मायनों में बेहतरीन था.आप जानते हैं कि केबीसी और अमिताभ बच्चन एक दूसरे के पर्याय बन चुके हैं.यह शो हर सीजन में टीआरपी बटोरने में कामयाब साबित होता है और बिग बी भी हर सीजन के लिए अपना वक्त कैसे न कैसे निकाल ही लेते हैं.

 

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive