कौन बनेगा करोड़पति के दसवें सीजन का आगाज 3 सितम्बर को हुआ.इस बार के शो में काफी नई तकनीक के साथ फॉर्मेट को और ज्यादा एंगेजिंग बनाया गया है,इसके अलावा इसमें विजुअल अपील भी और ज्यादा रखी गई है जिसकी वजह से शो पहले से और बेहतर दिखाई दे रहा है.केबीसी का आखिरी सीजन दर्शकों को अपनी तरफ खीचने में कामयाब हुआ था. जिसका पूरा क्रेडिट शो पर जीतने वाले अधिक प्राइज मनी और नया फॉर्मेट था.शो को काफी पसंद किया जा रहा है लेकिन केबीसी को टक्कर देने के लिए अब बिग बॉस भी मैदान में उतर रहे हैं.
जी हाँ, विवादित रियलटी कलर्स टीवी पर 16 सितम्बर से हर रात 9 बजे प्रसारित होगा.इसका खुलासा कलर्स के सीईओ राज नायक ने ट्विटर पर किया.वहीं दूसरी तरफ इसी टाइमिंग पर कौन बनेगा करोड़पति 10 प्रसारित होता है.ऐसे में सलमान खान और अमिताभ बच्चन के बीच टीआरपी की दिलचस्प जंग देखने को मिलेगी.अब देखना है कि पॉपुलैरिटी के मामले में कौन किसपर भारी पड़ता है सलमान खान या अमिताभ बच्चन?
https://twitter.com/rajcheerfull/status/1037735951940894722
बात करें सलमान खान अपने कंट्रोवर्शियल रियाल्टी शो बिग बॉस को लेकर एक बार और आने के लिए तैयार है. इस शो को होस्ट करने का सलमान का यह नौवां साल है.वहीं बिग बॉस का यह 12 वां साल है. शो के मेकर्स इसके उत्साह को बरकरार रखने के लिए कोई कमी नहीं छोड़ना चाहते हैं.
खैर शो के मेकर्स जानते हैं कि शो को कैसे इंटरेस्टिंग बनाना है. फिलहाल हम सलमान खान के शो बिग बॉस 12 के प्रोमो के ज़रिए एंटरटेन हो रहे हैं. इसके पहले प्रोमो में हमने सलमान खान को प्रोफेसर के अवतार में देखा था. वहीं अगले प्रोमो में सलमान नैरेटर बने हैं और सभी को मामा भांजे की कहानी सुनाते हुए नजर आ रहे हैं.