अमिताभ बच्चन के शो 'कौन बनेगा करोड़पति' पर काजोल एक खास पहल को सपोर्ट करती हुई नज़र आएँगी. इस साल 'कौन बनेगा करोड़पति' में एक स्पेशल सेगमेंट शामिल किया गया है 'करमवीर'. जहां उन सभी लोगों को सम्मानित किया जाता है जो अपनी सामाजिक भूमिका अच्छी तरह से निभाते है. इस बार 'रॉबिनहुड आर्मी' के सह संस्थापक नील घोष काजोल के साथ इस शो पर आएंगे और अपने खास मकसद के लिए कुछ पैसे इक्क्ठा करने की कोशिश करेंगे.
https://www.facebook.com/sonytelevision/videos/2216548715288990/
'रॉबिनहुड आर्मी' एक ऐसी संस्था है. जो रेस्टोरेंट और होटल में बनने वाले ज्यादा खाद्य सामग्री को नष्ट होने से बचाते हैं और उससे गरीबों में बाटते हैं. इस संस्था की शुरुआत 2014 में दिल्ली में हुई थी. आज ये संस्था 12 देशों के 70 शहरों में काम कर रही है. इनमें शामिल है पाकिस्तान, श्रीलंका, कनाडा और ब्राज़ील.
https://www.instagram.com/p/BnqezQ5FAiS/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_loading_state_script
काजोल 'कौन बनेगा करोड़पति' के इस स्पेशल एपिसोड का हिस्सा बनकर अपनी फिल्म 'हेलीकाप्टर इला' को भी प्रमोट करेंगी. इस फिल्म से काफी समय बाद काजोल सिल्वर स्क्रीन पर वापसी कर रहीं हैं. इस फिल्म को उनके हस्बैंड अजय देवगन ने को-प्रोडूस किया हैं. वहीं प्रदीप सरकार इस फिल्म के डायरेक्टर है.
'हेलीकाप्टर इला' 12 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है.