बॉलीवुड एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता के बाद अब एक्टर सानंद वर्मा ने अपने साथ हुए यौन शोषण पर खुलकर बात की है. एंड टीवी के पॉपुलर शो 'भाबीजी घर पर हैं' में सक्सेना जी के नाम से मशहूर अभिनेता सानंद वर्मा ने खुलासा किया कि जब वो 14 या 15 साल के थे, तब उन्हें एक क्रिकेट कोच ने कॉम्प्रोमाइज करने के लिए कहा था.
दैनिक भास्कर को दिए अपने एक ताजा इंटरव्यू में सानंद वर्मा ने बताया,
"बात 90 के दशक की है. तब मैं क्रिकेट में अच्छा कर रहा था. पटना के एक मशहूर क्रिकेट कोच के लिए रणजी क्रिकेट टीम में चयन करवा देना कोई बड़ी बात नहीं थी. एक शाम उसने मुझे अपने घर बुलाया. मेरी उम्र बमुश्किल 14-15 साल थी. उसने मुझसे अपने सतह सेक्स संबंध बनाने की शर्त रखी. उसने कहा कि अगर मैं ऐसा करता हूं तो वो मुझे रणजी टीम में सेलेक्ट करवा देगा. उसकी वो बात सुनकर मैं घबरा गया. मैं वहां से भाग गया. मैं इतना डर गया था कि मैंने वह बात किसी से नहीं कही."
सानंद वर्मा ने कहा कि क्योंकि उनके पिताजी की जॉब ट्रांसफेरेबल थी इसलिए ये बात आई गई हो गई. लेकिन उनेक साथ हुआ ये शर्मानाक किस्सा आज भी उनके जहन में ताजा है.
बता दें कि सानंद हाल ही में फिल्म 'पटाखा' में नजर आए हैं. फिल्म में वह पटेल सेठ नाम के ऐसे शख्स के किरदार में हैं जो पैसे देकर दुल्हन खरीदता है. जब एक्टर को ये किरदार निभाने का मौका मिला तो उनकी आंखो के सामने उसी क्रिकेट कोच को चेहरा आ गया और उन्होंने उसकी आंखों में बसी हवस को याद कर के पर्दे पर पटेल को जीवंत किया.
सानंद वर्मा ने उस क्रिकेट कोच का नाम ओपनली ना बाताने की वजह भी बताई और कहा कि मोल्स्टेशन और सेक्शुअल अटैक के मामले दुर्भाग्यपूर्ण हैं. अगर चश्मदीद गवाह न हो तो हम इसे साबित नहीं कर सकते. यही वजह है, जो मैं उस क्रिकेट कोच का नाम नहीं ले सकता. क्योंकि मेरे पास उसके गुनाह साबित करने के डॉक्युमेंटेड एविडेंस नहीं हैं.