'कौन बनेगा करोड़पति' सीजन 10 को पहला करोड़पति विजेता मिल गया है. गुवाहाटी (असम) की रहनेवाली बिनीता जैन जो पेशे से एक ट्यूशन टीचर है, 14 सवालों के सही जवाब देने के बाद इस सीजन की पहली करोड़पति बनी है.
https://twitter.com/SonyTV/status/1046664224691429377
बिनीता के स्ट्रगल की कहानी सुन आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे. केबीसी के सेट पर उन्होंने बताया, 'उनके हसबैंड बिजनेसमैन थे. 2003 में वो एक बिजनेस ट्रिप के लिए पड़ोसी राज्य गए और वापस नहीं आए. उस दिनों देश में आतंकवादियों का बहुत खौफ था, पता करने पर खबर मिली की किडनैपिंग का मामला है. बिनीता और उनके घरवालों ने उन्हें तलाशने की बहुत कोशिश की लेकिन कोई खबर नहीं मिली. समय के साथ उन्होंने समझौता कर लिया कि इंतजार करने के साथ जीवन में अब आगे बढ़ना है.
https://www.instagram.com/p/BoO6OAWiNrX/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_video_watch_again
बिनीता ने ट्यूशन लेने का काम शुरू किया, जिससे वो घर पर भी रह सके और दोनों बच्चों की देखभाल भी कर सके. अमिताभ बच्चन के लिए बिनीता एक प्रेरणा स्रोत हैं. उन्होंने कहा, 'जब हम आप जैसे लोगों से मिलते है तो हम बहुत प्रेरित होते है.'