'इंडियाज बेस्ट ड्रामेबाज 3' का फिनाले रविवार रात को प्रसारित किया गया. पुणे की रहने वाली 10 साल की दीपाली बोरकर ने इस शो को अपने नाम किया. उन्हें एक ट्रॉफी और 5 लाख रुपये दिए गए. वहीं अनीश दूसरे नंबर पर और हर्षराज तीसरे नंबर पर रहे. इस शो के जज विवेक ओबेरॉय, हुमा कुरैशी और डायरेक्टर ओमंग कुमार हैं.
टॉप 3 में अनीश राईलकर, हर्षराज लकी और दीपाली बोरकर पहुंचे थे. शो होस्ट कर रहे शांतनु माहेश्वरी ने तीनों जजों को मंच पर बुलाया और विनर के नाम की घोषणा की. 'इंडियाज बेस्ट ड्रामेबाज' की विनर के नाम का ऐलान होते ही दीपाली को एक बड़ा ऑफर भी मिल गया है. मंच से डायरेक्टर ओमंग कुमार ने ऐलान किया कि वो अपनी आने वाली फिल्म में दीपाली बोरकर को साइन करेंगे.
https://www.instagram.com/p/BopASRRB6ba/?utm_source=ig_embed
शो जीतने के बाद एक न्यूज एजेंसी से बात करते हुए दीपाली ने कहा, 'मैं माधुरी दीक्षित और शाहरुख खान की बहुत बड़ी फैन हूं. जब भी मुझे समय मिलता है मैं उनकी फिल्में देखना पसंद करती हूं. मैं बड़ी होकर उनके जैसा बनना चाहती हूं.' गौरतलब है कि ओमंग कुमार ने 'मैरी कॉम' और 'सरबजीत' जैसी फिल्मों का निर्देशन किया है.
इस कार्यक्रम में 'नमस्ते इंग्लैंड' की स्टारकास्ट अर्जुन कपूर और परिणीति चोपड़ा भी वहां नजर आए. ऐसे में उन दोनों के साथ एक्टर आयुष्मान खुराना अपनी फिल्म 'अंधाधुन' के प्रमोशन के लिए नजर आए.
https://www.instagram.com/p/Bon2ykejP8c/?taken-by=zeetv
https://www.instagram.com/p/Bon1ZKGDae2/?taken-by=zeetv
दीपाली इससे पहले साल 2016 में 'सुपर डांसर' जीत चुकी हैं. अपनी डांस की कला से दीपाली ने सबको इम्प्रेस कर दिया और खिताब अपने नाम करने में कामयाब रहीं. इसके अलावा दीपाली ने सोनी टीवी पर आने वाले शो 'पेशवा बाजीराव' में काशीबाई के बचपन का रोल किया था.