कोरोना वायरस के कहर के बीच देश पर चीनी सेना ने भी अपना दबाव डालना शुरू कर दिया है. हालांकि, भारत की सेना को किसी भी हाल में झुकाना किसी के बस की बात नहीं है. ऐसे में पूर्वी लद्दाख में लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (LAC) पर चीनी सेना के साथ भारतीय जवानों का हिंसक सामना होने के दौरान हमारे दो जवान शहीद हो गए. हालांकि, इस पर अपना रिएक्शन देते हुए. बिग बॉस 13 विनर सिद्धार्थ शुक्ला ने भारतीय सेना के बलिदान का सम्मान करते हुए एक पोस्ट शेयर किया है.
सीमा पर आगे की स्थिति के बारे में बात करते हुए, दिल से दिल तक एक्टर ने भारतीय सेना के समर्थन में ट्वीट किया. अपने ट्वीट में, शुक्ला ने भारतीय सेना का उल्लेख किया कि वह उन्हें केवल यह बताना चाहते हैं कि देश भर में हर कोई उनके साथ है और उन्हें पूरा विश्वास है. आगे बढ़ते हुए, एक भारतीय सेना के अधिकारी और हिंसक सामना के दौरान मारे गए दो सैनिकों के निधन को संबोधित करते हुए, सिद्धार्थ ने उल्लेख किया कि उनका बलिदान व्यर्थ नहीं होगा.
For all what’s happening at the #GalwanValley .... Indian Army just want you to know we are all with you & v have complete faith in you ... your supreme sacrifice will not be in vain
— Sidharth Shukla (@sidharth_shukla) June 16, 2020
आपको बता दें कि साल 2017 में जब डोकलाम हुआ था, तब कुल 73 दिन तक भारत, भूटान और चीन के ट्राइंगल एरिया में दोनों देशों की सेनाएं आमने-सामने थीं. भारत द्वारा उस समय भी चीन द्वारा सड़क निर्माण को लेकर भारत ने विरोध जताया था.
(Source: Twitter)