आमिर खान की फिल्म गुलाम में उनके दोस्त का किरदार निभाने से लेकर टीवी के पॉपुलर शो जीनी और जूजू में काम करने तक एक्टर जावेद हैदर को सभी जानते हैं. ऐसे में पिछले दिनों डॉली बिंद्रा द्वारा शेयर किया गया वीडियो बेहद वायरल हुआ था जिसमें हम उन्हें सब्जियां बेचते हुए देख सकते थे. इस वीडियो को एक्टर के बेरोजगारी से जोड़ा गया और यह भी बताया गया था कि वह मजबूरी में घर चलाने के लिए यह काम कर रहे हैं. लेकिन एक्टर ने एक जाने-माने वेब पोर्टल को दिए इंटरव्यू में इस वीडियो के सच से पर्दा उठाया है साथ ही बताया है कि वह सब्जियां नहीं भेजते हैं बल्कि वह घर पर काम बंद होने की वजह से बैठे हुए हैं.
अपने वायरल हुए वीडियो के बारे में बात करते हुए हैदर कहते हैं मैं सब्जियां नहीं बेच रहा हूं. मैं पेशे से एक एक्टर हूं और फिलहाल लॉकडाउन के कारण कुछ नहीं कर रहा हूं. अपने आपको बिजी रखने के लिए मैंने एक अभिनेता के तौर पर अपने म्यूजिकल वीडियोस बनाने ऐप मदद से शुरू कर दिए. असल में यह ऐप मेरी बेटी इस्तेमाल करती है और उसके ही प्रोत्साहित करने से मैंने उसका इस्तेमाल करना शुरू किया. आज के दौर में हर कोई तनाव से निपट रहा है. लोग आत्महत्या कर रहे हैं, वे पैसों की परेशानी से दो-चार हो रहे हैं, इतना ही नहीं उनके पास काम नहीं है इस स्थिति में देखते हुए मैंने वीडियो बनाने का फैसला किया.
नीचे देखें वायरल वीडियो:
He is an actor aaj woh sabzi bech raha hain javed hyder pic.twitter.com/4Hk0ICr7Md
— Dolly Bindra (@DollyBindra) June 24, 2020
(यह भी पढ़ें: लॉकडाउन के बीच टीवी शो 'जिनी और जुजु' में काम कर चुके एक्टर जावेद हैदर बेच रहे हैं सब्जियां, वीडियो हुआ वायरल)
एक्टर ने आगे यह भी बताया है कि उन्होंने सब्जी वाले से उसकी जगह खड़ा होकर वीडियो बनाने के लिए परमिशन लिया था. जिसके बॉस वीडियो पर 1 मिलियन से ज्यादा व्यू आने के बाद वह उत्साहित हो गए और इस तरह से उन्होंने और भी वीडियो बनायें.
(Source: TOI)