कोरोना के कहर के बीच अब धीरे-धीरे बैल और टीवी इंडस्ट्री की गाड़ी पटरी पर लौट रही है. महाराष्ट्र सरकार की परमिशन देने और नई गाइडलाइन जारी करने के बाद कई टीवी शो की शूटिंग शुरू हो गई है. जिसमें 'कुमकुम भाग्य', 'कसौटी जिंदगी के 2', 'कुंडली भाग्य', 'ये रिश्ता क्या कहलाता हैं', समेत कई शो शामिल है. कई टीवी शोज ने तो अपने ऑन एयर होने की तारीख का भी ऐलान कर दिया है. वही इस लिस्ट में अब 'कौन बनेगा करोड़पति' का नाम भी जुड़ गया है. एक लीडिंग वेबसाइट खबरों के मुताबिक 24 अगस्त से 'केबीसी सीजन 12' ऑन एयर हो सकता है. खबरों के मुताबिक सोनी चैनल के सबसे फेमस शो 'कौन बनेगा करोड़पति’ के 12वें सीजन की शूटिंग भी जल्द ही शुरू होगी. खबरों की मानें तो केबीसी 12 की शूटिंग अगस्त में शुरू हो जाएगी.
एक लीडिंग वेबसाइट की रिपोर्ट्स के मुताबिक, शो का पहला एपिसोड 24 अगस्त को ऑन एयर किया जा सकता है. खबर के मुताबिक सेफ्टी को ध्यान में रखते इस बार शो में कुछ बदलाव किए जा सकते हैं जैसे, हो सकता है इस बार शो में आपको ऑडियंस नज़र न आए. अब किन बदलाव के साथ ‘केबीसी 12’ शुरू होगा ये तो वक्त ही बताएगा. फिलहाल शो में भाग लेने के लिए अभी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया चल रही है. प्रतियोगी शो के होस्ट अमिताभ बच्चन द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब दे रहे हैं. हालांकि ये प्रक्रिया दोबारा शुरू की गई है, केवल सोनी लिव ऐप (Sony LIV App) के यूजर्स के लिए. रजिस्ट्रेशन 3 जुलाई को खत्म हैं.
(Source: Telly Chakker)