By  
on  

टीवी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की शूटिंग शुरू, सेट पर पहुंची 'टप्पू सेना'

लॉकडाउन के 3 महीनों बाद धीरे धीरे टीवी इंडस्ट्री के कई शोज की शूटिंग शुरू हो गई है. वहीं 13 जुलाई से तो कई चैनल नए एपिसोड्स का प्रसारण शुरू बो जाएंगे. वहीं इस लिस्ट में अब पॉपुलर कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' का नाम भी जुड़ गया हैं. कल से शो की शूटिंग शुरू हो गई है. अभी फिलहाल शो में जेठालाल का किरदार निभाने वाले दिलीप जोशी ने शूटिंग शुरू नहीं की है लेकिन शो की टप्पू सेना सेट पर पहुंच गई हैं. जिसकी कंफर्मेशन शो के निर्माता और प्रोड्यूसर असित मोदी ने ही है. 
 

एक लीडिंग वेबसाइट से बात करते हुए शो के निर्माता और प्रोड्यूसर असित मोदी ने कहा कि, 'हां कल से शो की शूटिंग शुरू हो गई है. शो का प्रोड्यूसर होने के नाते मैं पूरी सेफ्टी के साथ अपनी पूरी टीम और क्रू मेंबर का जितना हो सके उतना ध्यान रखूंगा. सेट पर पूरी सेफ्टी के इंतजाम हैं. पूरी कोशिश रहेगी कि टीम सुरक्षित रहे. हम सरकार की जारी की गई गाइडलाइन को पूरी तरह फॉलो कर रहे हैं. हर चीज का पूरी तरह से ध्यान रखा जाएगा. 3 महीनों बाद शो को शुरू करना इमोशनल एक्सपीरियंस है.'

Recommended Read: करियर की शुरुआत में सुरभि चंदना ने TMOC में निभाई थी छोटी सी भूमिका, इस वजह से होने वाली थी रिप्लेस


मोदी ने आगे कहा कि, 'मुझे बस इस बात की चिंता है की शूट अच्छे से हो जाए. कोई भी इस वायरस से इंफेक्टेड
 ना हो.सबसे बड़ा चैलेंज इस मुश्किल दौर में कॉमेडी जॉनर का माहौल बनाना है, किस तरह एक खुशनुमा माहौल पर एपिसोड के अंत में दिया जाए,बड़ा सवाल है.चुनौती बरसाती मौसम की भी है..कई सावधानियां हमें बरतना है और हम इस पर मेहनत कर रहे हैं. यह कतई आसान नहीं है. अभी हमने टप्पू सेना के साथ शूट शुरू किया है. हम चाहते थे शूट का पहला दिन थोड़ा स्मूथ हो. धीरे-धीरे बाकी कास्ट भी शूटिंग को ज्वाइन कर लेगी.'
(Source: Mumbai Mirror)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive