By  
on  

अच्छी पहल: शादी का बचा हुआ खाना कपिल शर्मा ने एनजीओ के जरिए गरीबों में किया दान

गर्लफ्रेंड गिन्नी चतरथ के साथ 12 दिसंबर को जालंधर में शादी कर सुर्खियां बटोर चुके कॉमेडियन कपिल शर्मा एक बार फिर चर्चाओं में हैं. खबर है कि कपिल ने अपनी शादी में बचा खाना फेंका नहीं बल्कि एक NGO को दान में दे दिया है ताकि वह गरीबों और ज़रुरतमदों तक पहुंच सके. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कपिल ने अपनी शादी में जो भी खाना बचा था वह 'फीडिंग इंडिया' नामक एक NGO को दान में दिया है.

आपको बता दें कि, कपिल के इस निर्णय की लोग काफी तारीफ़ कर रहे हैं. वहीं, कपिल की शादी में जो भी खाने-पीने का सामान बचा था उसे अमृतसर, जालंधर और चंडीगढ़ और आस-पास के शहरों में बांट दिया गया है. फीडिंग इंडिया के फाउंडर अंकित क्वात्रा ने भी कपिल के इस कदम की सराहना करते हुए कहा है कि,'कपिल के इस कदम से ना सिर्फ जागरूकता बढेगी बल्कि लोगों इससे मोटीवेट भी होंगे'.

Recommended

PeepingMoon Exclusive