By  
on  

#MeToo पर दिए गए रानी मुखर्जी के बयान पर 'इश्कबाज' फेम नकुल मेहता ने कही यह बड़ी बात

तनुश्री दत्ता द्वारा #MeToo मूवमेंट को बॉलीवुड में लाए और फिर उसे अपनी गति प्राप्त किये अब कुछ महीने होने आ चुके हैं. बता दें कि विकास बहल, आलोक नाथ, रजत कपूर और नाना पाटेकर जैसे जाने-माने चेहरों पर अलग अलग महिलाओं द्वारा यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया जा चूका है. ऐसे में बॉलीवुड के कई बाड़े नाम इन महिलाओं के समर्थन में खड़े नजर आएं हैं, हालांकि, रानी मुखर्जी का इस पूरे मामले को लेकर अपना एक अलग भी नजरिया है. जीस पर पूरे देश के बाद अब टीवी की दुनियां के जानेमाने एक्टर नकुल मेहता ने भी रानी को अपनी एक राय दी है.

राजीव मसंद ने एक राउंड टेबल कांफ्रेंस का आयोजन किया था जिसमे उन्होंने बॉलीवुड की कई जानी मानी एक्ट्रेस जैसे दीपिका पादुकोण, अनुष्का शर्मा, आलिया भट्ट, तब्बू, रानी मुखर्जी और तापसे पन्नू को शामिल किया था. इस दौरान इंडस्ट्री पर #Moo मूवमेंट के प्रभास के अलावा विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गयी, जहां सभी ने अपनी बात और अपना नजरिया रखा.

बता दें कि इश्कबाज एक्टर नकुल मेहता ने ट्विटर पर लिखा है, "ठीक है, हम यह समझ लेते हैं कि आपने मर्दानी की और मार्शल आर्ट का अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन वहां बैठी बाकी महिलाएं कुछ सही बात कह रही हैं. उनकी बात सुनो."

रानी द्वारा कही गयी बातें:

https://twitter.com/NakuulMehta/status/1079336339017936896

रानी ने कहा, “मुझे लगता है कि एक महिला के रूप में आपको अपने भीतर वह शक्ति होना चाहिए, आपको यह विश्वास दिलाना होगा कि आप इतनी शक्तिशाली हैं कि यदि आप कभी ऐसी स्थिति में आती हैं, तो आपमें इतना साहस होना चाहिए की आप उसको पीछे हटने के लिए बोले. मुझे लगता है कि आपको खुद की रक्षा करने में सक्षम होने के लिए साहस करना होगा.”

रानी ने आगे कहा कि स्कूलों में मार्शल आर्ट्स और सेल्फ डिफेंस होना चाहिए, जिसपर दीपिका ने अपनी रे रखते हुए कहा, “लेकिन अब इस पॉइंट पर क्यों जाएं कि लड़कियों को सेल्फ डिफेंस सीखना चाहिए.” दीपिका की इस बात से अनुष्का और आलिया भी सहमत दिखीं. लेकिन रानी इस बात को ना मानते हुए कहती हैं कि “आप मांओं को यह नहीं बता सकते कि वह अपने बच्चों को कैसे बड़ी करें.”

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive