By  
on  

मनीष पॉल ने प्रवासी मजदूरों के बाद अपनी बिल्डिंग और ऑफिस के सिक्योरिटी गार्ड्स को भी दान किए जूते

कोरोना वायरस संकट के बीच जहां सभी स्टार्स अपने-अपने स्तर पर गरीबो, जरूरतमंदों की मदद कर रहे हैं, ऐसे में इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान रखने वाले एक्टर, होस्ट और एंकर मनीष पॉल अपने विभिन्न राहत प्रयासों के कारण चर्चा में बने हुए हैं. जी हां, आप में से बहुत कम लोगों को इस बात की जानकारी होगी कि मनीष ने प्रवासी मजदूरों से लेकर अपने ऑफिस और बिल्डिंग के सिक्योरिटी गार्ड के जूते दान किये हैं.

नीचे दी गयीं तस्वीरो में आप एक्टर को जरूरतमंदों की मदद करते हुए देख सकते हैं. 

(यह भी पढ़ें: सोनू सूद ने किर्गिस्तान में फंसे छात्रों की मदद के लिए बढ़ाया हाथ, इस 22 जुलाई को चलेगी पहली चार्टर फ्लाइट)

आपको बता दें कि मनीष भारतीय टेलीविजन होस्ट, एंकर और एक्टर हैं, जिन्होंने बतौर रेडियो जॉकी और वीजे अपने करियर की शुरुआत की थी. होस्टिंग करने से पहले उन्होंने एक्टिंग में पहले अपना हाथ आजमाया था. फिलहाल की बात करें तो, एक्टर सिंगिंग रियलिटी शो 'सारेगामापा लिटिल चैम्प' को होस्ट कर रहे हैं. इसके अलावा एक्टर को सलमान खान के करीबी दोस्तों में से एक माना जाता है.

(Source: PeepingMoon)

Recommended

PeepingMoon Exclusive