टीवी की दुनियां की सबसे खूबसूरत जोड़ियों में से एक माने जाने वाली शिवांगी जोशी और मोहसिन खान की जोड़ी को दर्शक ऑन-स्क्रीन ही नहीं बल्कि ऑफ-स्क्रीन भी बहुत पसंद करते हैं. हाल ही में, मोहसिन खान की बहन की शादी के रिसेप्शन में उनके टीवी शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की पूरी टीम को देखा गया, जिसमे उनकी को-स्टार और गर्लफ्रेंड शिवांगी जोशी को रंग जमाते हुए देखा गया. इतना ही नहीं शादी की संगीत सेरेमनी में भी शिवांगी जोशी को डांस करते हुए देखा गया और बाद में 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के टाइटल सॉन्ग पर पूरी टीम ने मोहसिन खान के साथ डांस किया. तो चलिए आपको दिखते हैं इसका खास वीडियो.
https://www.instagram.com/p/BsSmfrRhX8N/?utm_source=ig_embed
शिवांगी जोशी और मोहसिन खान का यह डांस वीडियो बेहद खूबसूरत है.
https://twitter.com/team_kaira/status/1081594605567651840
मोहसिन और शिवांगी स्टारर ये रिश्ता क्या कहलाता है टीआरपी चार्ट पर अच्छा प्रदर्शन कर रहा है. शो में फिलहाल नायरा की गर्भावस्था के आसपास केंद्रित है जिसमें कार्तिक उसका पूरा ध्यान रखता नजर आ रहा है. बता दें कि मोहसिन और शिवांगी ने हाल ही में सबसे सेक्सी एशियाई पुरुष और महिला सूची में अपनी जगह बनाई थी.