रोहित शेट्टी द्वारा होस्ट किये जाने वाले स्टंट-बेस्ड रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी 10' अपने फिनाले के बाद खत्म हो गया है. बता दें कि रियलिटी शो के फिनाले की शूटिंग मंगलवार (20 जुलाई) को मुंबई के फिल्मसिटी में की गई थी. शूट के दौरान, होस्ट रोहित और अन्य एलिमेंट हो चुके कंटेस्टेंट मौजूद थे. 'खतरों के खिलाड़ी 10' का खिताब करिश्मा तन्ना ने जीता था. वहीं 'खतरों के खिलाड़ी 10' के खत्म होने के बाद, कलर्स टीवी ने 'खतरों के खिलाड़ी मेड इन इंडिया' का पहला प्रोमो जारी किया, ये शो 'खतरों के खिलाड़ी 10' का एक रीलोडेड वर्जन होगा जिसमें शो के 7 एक्स केंटेस्टेंट ने एंट्री ली है. चैनल द्वारा जारी किए गए प्रोमो में, एली गोनी, निया शर्मा, जैसमीन भसीन, जय भानुशाली, हर्ष लिम्बाचिया, करण वाही और रितविक धनजानी को 'शुद्ध बॉलीवुड स्टंट' के बारे में बात करते हुए देखा गया था कि वे इस शो में करते नज़र आएंगे....लेकिन सबका ध्यान उस पर गया जब 'बॉलीवुड क्वीन' फराह खान ने कहा कि वह शो को होस्ट 'हेडमास्टर' रोहित शेट्टी के साथ करेंगी.
एक लीडिंग वेबसाइट से बात करते हुए कोरियोग्राफर-फिल्ममेकर फराह खान ने खुलासा किया कि यह बिल्कुल भी उनका कम्फर्ट जोन नहीं है. उन्होंने कहा कि, 'चैनल ने मुझे वॉर्न किया था कि मैं केंटेस्टेंट्स के साथ किसी बात पर सॉरी फील नहीं करूंगी, क्योंकि मैं ज्यादातर केंटेस्टेंट को पहले से जानती हूं. लेकिन सच तो ये है कि मैं इस शो में पहली होस्ट होंगी जो वास्तव में बहुत डरी हुई हैं.' उन्होंने ये भी कहा कि, 'कुछ स्टंट ने मुझे बहुत चिंता में डाल दिया था. जैसे जब कोई कार पानी में चलाए...तो यह वास्तव में डरावना हो सकता था.' रोहित के साथ शो होस्ट करने पर फराह ने कभी भी ऐसा कुछ करने के बारे में नहीं सोचा था. उन्होंने कहा, 'महिला डायरेक्टर के रूप में मैंने बहुत फिल्मों में बहुत सारी एक्शन सीन्स करवाएं है. लेकिन एक रियलिटी शो करना अलग है...मैं शो में रोहित के विपरीत, वह जो स्टंट दे सकता है वह प्रतियोगियों को देता है और मैं एक मजाकिया मेजबान होगी.'
वहीं साथ ही फराह ने काफी समय बाद सेट पर आने की खुशी जताई और कहा, 'सेट पर होने की खुशी यह है कि आप लोगों से मिलते हैं और उनसे गले मिलते हैं, लेकिन यहां मैं अभी सभी के हाथों पर सैनिटाइज़र छिड़क रही हूं, यहां तक कि जो खाना मैं साथ ले जाती हूं उसे भी अलग जाकर वैनिटी वैन में जाकर खाना पड़ता हैं. बहुत दिनों से मैंने कभी इतने सारे लोगों को सड़कों पर नहीं देखा. यह एक पार्टी की तरह है. लेकिन हां मैं कहना चाहूंगी की जिन लोगों को जरूरत हो वो ही घर से बाहर निकले...लरना घर पर रहें. मैं काम के अलावा किसी भी कारण से घर से बाहर नहीं निकलती.'
(Source: Mumbai Mirror)